सरसों की साग मक्का की रोटी (sarson ka saag makka ki roti recipe in Hindi)

Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनिट
6लोग
  1. सरसों की साग ----------
  2. 2बंच सरसों साग
  3. 1बंच पालक साग
  4. 1बंच बथुआ साग
  5. 1कटी प्याज़
  6. 1टमाटर कटी हुई
  7. 2 स्पूनअदरक, लहसुन कटी हुई
  8. स्वाद अनुसार नमक
  9. 2 स्पूनमक्का का आटा
  10. 2 स्पूनघी
  11. 2हरी मिर्च
  12. मक्के की रोटी ---=----====
  13. 2 कपमक्के का आटा
  14. 1/2 कपमक्खन /घी
  15. स्वाद अनुसार नमक
  16. जरूरत के अनुसार गुनगुना पानी आटा गूँथने के लिए

कुकिंग निर्देश

40मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सरसों, बथुआ, पालक को साफ कर 3-4 पानी से अच्छे से धो के काट लें !

    अब एक कुकर में कटी साग, नमक, मिर्च, अदरक, टमाटर, लहसुन और थोड़ा पानी डाल कर 4-5सिटी आने तक पका लें !

  2. 2

    उसके बाद मिक्सर जार में डाल कर पीस लें, हमें साग को प्यूरी नहीं बनानी हैं साग हल्का मोटा ही रहे !

  3. 3

    अब एक पैन में घी डाल कर कटी प्याज़, लहसुन, अदरक हरी मिर्च डाल कर भून लें, उसके बाद इसमें पिसे साग, मक्के का आटा डाल कर मिक्स करें 2-3मिनिट भून कर निकाल लें !

  4. 4

    अब एक करछी में घी डाल कर कटी लहसुन, हरी मिर्च डाल कर 1मिनिट पका कर साग के ऊपर से तड़का डाल दें !सरसों के साग तैयार हैं !

  5. 5

    मक्के की रोटी रेसिपी --एक बाउल में मक्के का आटा, नमक और गुनगुना पानी डाल कर आटा गुँथ लें !

  6. 6

    अब एक तवे गर्म होने रख दें, अब आटे से लोई लेकर हाथों में पानी लगा कर लोई को फैलाते जाये और इसे रोटी का आकार दें !

  7. 7

    अब तवा पर घी /बटर लगा कर रोटी डाल दें, जब रोटी एक तरफ से सिख जाये इसे उलट कर दूसरी और भी सेक लें, उसके बाद इसे आंच में उलट -पलट कर सेक लें, उसके ऊपर मक्खन /घी लगा कर गरमा गर्म सरसों के साग, आचार के साथ सर्व करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232
पर

कमैंट्स (2)

Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity
https://m.facebook.com/cookpadin/photos/oa.444149849591952/2854349617922724/?type=3&source=43&refid=56

Similar Recipes