शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोबैंगन
  2. 2बड़े प्याज
  3. 5-6हरी मिर्ची
  4. 2टमाटर
  5. 1 चम्मचजीरा लहसुन का पेस्ट
  6. 1कटोरीहरी प्याज़ कटी हुई
  7. आवश्यक्तानुसारधनिया पत्ती
  8. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 200 ग्रामहरे मटर
  11. 1 कटोरीबारीक़ कटी हुई मेथी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गैस पर बैंगन को तेल लगाकर भून लीजिए. और मैश कर लीजिए

  2. 2

    अब प्याज़ टमाटर बारीक़ कट कर लीजिए

  3. 3

    अब कढ़ाई मे 2 बड़े चम्मच तेल डालकर राई डाल दीजिए उसके बाद हरी प्याज़ और सूखी प्याज़ काटकर डाल दीजिए हरी मिर्ची भी डाल दीजिए

  4. 4

    उसके बाद मेथी डाल दीजिए कटी हुई, और उसके मिर्च पाउडर हल्दी, नमक डाल दीजिए और मैश करा हुआ बैंगन डाल दीजिए

  5. 5

    और सभी चीजे मिक्स कर लीजिए और उपरसे नमक डालकर 5 मी तक पकने दीजिए थाली रख के

  6. 6

    5 मी बाद धनिया पत्ती डाल दीजिए गरमा गरम भरता तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
पर
मध्य प्रदेश ग्वालियर

Similar Recipes