ब्रेड पकौड़ा (bread pakoda recipe in Hindi)

ITI Goel
ITI Goel @Itigoel_85

ब्रेड पकौड़ा (bread pakoda recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोग
  1. 8 पीसब्रेड -
  2. 2 कटोरीबेसन
  3. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए आधा कढ़ाई
  4. 8उबले हुए आलू
  5. 4हरी मिर्च
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचमिर्च
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1 (1/4 चम्मच)गरम मसाला
  11. 2 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल लें अब इनको छीलकर मसाले इसमें हरी मिर्च काट के डाल ले.

  2. 2

    अब मसले आलू में सभी मसाले और नमक मिला ले. अब इस आलू के मसाले को ब्रेड के बीच में भर ले.

  3. 3

    ब्रेड के बीच में आलू भरने के बाद ब्रेड को तिकोना काट ले

  4. 4

    अब एक कटोरे में बेसन ले इसमें पानी मिलाकर विस्कर की मदद से इसको अच्छे से मिला ले. और एक घोल तैयार कर ले.

  5. 5

    अब कटी हुई ब्रेड को घोल में अच्छे से लपेट लें और एक कढ़ाई में गर्म तेल में तले.

  6. 6

    अब ब्रेड पकौड़े को दोनों तरफ से अच्छे से तल ले जब इसका रंग गोल्डन हो जाए तब इनको कड़ाई से निकाल ले और एक प्लेट में रख ले.

  7. 7

    अब गरमा गरम ब्रेड पकौड़े खाने के लिए तैयार हैं इनको चटनी और चाय के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ITI Goel
ITI Goel @Itigoel_85
पर

कमैंट्स

Similar Recipes