मसाला पाव (masala pav recipe in Hindi)

Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal

मसाला पाव (masala pav recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
3-4 servings
  1. 2बड़ी चम्मच तेल
  2. 3बड़ी चम्मच मक्खन
  3. 3बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 1बड़ी चम्मच अदरक और लहसुन का पेस्ट
  5. 1/2शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 3बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ
  7. 2छोटी चम्मच नमक
  8. 1बड़ी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1छोटी चम्मच जीरा पाउडर
  10. 1/4छोटी चम्मच पिसी हल्दी
  11. 1/4छोटी चम्मच पिसा गरम मसाला
  12. 2बड़ी चम्मच पाव भाजी मसाला
  13. 6पीस पाव

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करें । फिर उसमें प्याज़ डाले और 3-4 मिनट पकाएं ।

  2. 2

    फिर उसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट, शिमला मिर्च, टमाटर और नमक डालें और 4-5 मिनट तक पकाएं ।

  3. 3

    फिर उसमें सभी मसाले डाले और मिलाए । फिर थोड़ा सा पानी डाले और पकाएं । ध्यान रखे मसाला सूखा ना रहे ।

  4. 4

    फिर उसमें एक बड़ी चम्मच मक्खन डाले और मिलाए । फिर मसाले को पैन के एक तरफ कर दे ।

  5. 5

    फिर बीच में मक्खन डाले और पाव को बीच से काटकर, दोनों तरफ से सेके ।

  6. 6

    फिर एक बड़ी चम्मच बना मसाला एक हिस्से पर रखे और दूसरे से ढक दें ।

  7. 7

    ऊपर भी थोड़ा सा मसाला डाले और एक मिनट पाव को सेके । लीजिए मसाला पाव तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
पर

Similar Recipes