मसाला पाव (Masala pav recipe in Hindi)

Karuna Naveen Chandwani
Karuna Naveen Chandwani @Karuna
Karnataka

बहुत टेस्टी और बहुत अच्छी रेसिपी है यह

मसाला पाव (Masala pav recipe in Hindi)

बहुत टेस्टी और बहुत अच्छी रेसिपी है यह

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५
  1. 2पाव
  2. टी स्पूनबटर
  3. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 1प्याज, बारीक कटा हुआ
  5. 1/2 शिमला मिर्च
  6. 1बड़ा टमाटर की प्यूरी
  7. 1 चम्मच पाव भाजी मसाला
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर एक चम्मच धनिया पाउडर एक चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

२५
  1. 1

    सबसे पहले, कड़ाइ में मक्खन को गरम करें।

  2. 2

    इसके अदरक और लहसुन को पेस्ट सुनहरा भूरा होने और कसूरी मेथी डालना है |

  3. 3

    बारीक कटा हुआ प्याज़ ही डालना है कैप्सिकम भी डाल दो |

  4. 4

    लाइट ब्राउन होने तक प्याज़ को पकाना है टमाटर प्यूरी डालना है |

  5. 5

    गरम मसाला पाव भाजी मसाला लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर को डालना है फिर मिक्स करना है 5 मिनट तक मसाले को दम पर रख सिम पर रखना है |

  6. 6

    फिर एक बड़ा सा दवा मैं बटर डालो पाव कट पावभाजी मसाला डालो पाव को सेट करो|

  7. 7

    फिर पाव में मसाला लगाओ फिर दोनों तरफ से कर गरम-गरम सर्व करो |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Karuna Naveen Chandwani
पर
Karnataka

Similar Recipes