मसाला पाव(Masala pav recipe in Hindi)

Atin Gupta
Atin Gupta @cook_25107110

#gg

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 4उबले आलू
  2. 2गाजर
  3. 200 ग्राममटर के दाने
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 2टमाटर
  6. 1प्याज़
  7. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  9. 1/2 कपकटी हरी धनिया
  10. आवश्यकतानुसारबटर
  11. 4पाव

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सारी सब्जियों को छोटा-छोटा काटकर कुकर में डाल दे आधा कप पानी और नमक डालकर एक से दो सिटी लेकर सब्जियों के नरम होने तक पका लें। कुकर के खुलने पर सब्जियों को मैच कर लेंगे कढ़ाई में चार चम्मच ऑयल डाल कर गैस में चढ़ाएंगे प्याज़ और लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर प्याज़ के गुलाबी होने तक भून लेंगे मटर और शिमला मिर्च डाल कर चलाएंगे पाव भाजी मसाला वह टमाटर डाल देंगे टमाटर के गलने तक मसाले को पका लेंगे।

  2. 2

    मैश करी हुई सब्जियों को डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके 3 से 4 मिनट भाजी को कलहार लेंगे अब गरम मसाला डालकर मिलाकर गैस बंद कर देंगे हरी धनिया और बटर डालकर मिला देंगे

  3. 3

    गैस पर तवा चढ़ाएंगे, पाव को दो पीस में काट लेंगे अब एक पार्ट मक्खन लगाकर तवा पर रखेंगे उसमें भाजी को भर देंगे |

  4. 4

    अब दूसरे पार्ट से भाजी को कवर कर देंगे और मक्खन लगाकर चारों तरफ पलट पलट कर क्रिस्पी होने तक पाव भाजी सैंडविच तैयार कर लेंगे।

  5. 5

    पावभाजी सैंडविच बनकर तैयार है गरमा गरम अपनी मनपसंद चटनी या केचप के साथ इसको सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Atin Gupta
Atin Gupta @cook_25107110
पर

Similar Recipes