गुड़ वाली चाय (gur wali chai recipe in Hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi

#2022
#W5
#chai
सर्दी के मौसम में बनने वाली स्वादिष्ट और फायदेमंद गुड़ की चाय जरूर ट्राई करे।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपपानी
  2. 2 कपदूध
  3. 1 चम्मचचाय की पत्ती
  4. 3 चम्मचगुड़ घिसा हुआ
  5. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  6. 2काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म करते है जब पानी खौलने लगे तो इसमें कुटी हुई अदरक,काली मिर्च और चाय की पत्ती डालकर इसे धीमी आंच में 2 मिनट तक ढक्कन से ढक कर पकाते हैं।

  2. 2

    फिर इसमें दूध डालकर 2मिनट तक पकाते हैं।फिर गैस बन्द कर देते हैं।

  3. 3

    1/2 मिनट बाद इसमें घिसा हुआ गुड़ डालकर जल्दी से मिक्स कर देते है।(कद्दूकसगुड़ ही डाले जिससे वो चाय में जल्दी से घुल जाए)

  4. 4

    गुड़ की चाय तैयार है।
    नोट:_गुड़ को गैस बन्द करने के बाद ही चाय में डाले वर्ना दूध फट जायेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes