गुड़ वाली चाय (gur wali chai recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#2022
#w5
#chai
चाय में मौजूद अमीनो एसिड दिमाग को ज्यादा अलर्ट और शांत
रखता है चाय में एंटीजेन होते है जो एंटीबैक्टीरियल क्षमता प्रदान करते है इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यून सिस्टम सही रखता है और कई बीमारियो से बचाता है बुढापे की रफ्तार को km करती हैं और शरीर को उम्र के साथ होने वाले नुकसान से बचाती है

गुड़ वाली चाय (gur wali chai recipe in Hindi)

#2022
#w5
#chai
चाय में मौजूद अमीनो एसिड दिमाग को ज्यादा अलर्ट और शांत
रखता है चाय में एंटीजेन होते है जो एंटीबैक्टीरियल क्षमता प्रदान करते है इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यून सिस्टम सही रखता है और कई बीमारियो से बचाता है बुढापे की रफ्तार को km करती हैं और शरीर को उम्र के साथ होने वाले नुकसान से बचाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1+1/2 कप पानी
  2. 1 टुकड़ागुड़ कस किया हुआ
  3. 1 चम्मच साबुत साफ
  4. 1 चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  5. 1 कपदूध

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    गुड़ की चाय बनाने के लिए एक पैन में पानी डाले सौंफ दाल कर उबाल ले अदरक कद्दूकस करके मिला दे औरनाचे से उबाले

  2. 2

    गैस की फ्लेम हल्की कर दे और गुड़ को कद्दूकस करके चाय के पानी में मिला दे और स्पून से मिला दे ताकी गुड घुल जाए

  3. 3

    दूध को गरम कर लेंगस का फ्लेम बंद कर दे 2,3 मिनट चाय में रुक कर मिल्क मिलाए और स्पून से मिलते जाए ताकि चाय फट न जाए

  4. 4

    अब चाय को दोबारा गैस का फ्लेम आन कर उबाल ले ताकि।चाय अच्छे से पक जाए चाय को चैन।ले कप में और गरमा गरम गुड की चाय सर्व करे

  5. 5
  6. 6

    गुड से बनिचाई स्वाद में।बहुत ही लाजवाब बनी है मैने फर्स्ट टाइम गुड से बनी चाय पी है भई मुझे तो बहुत।टेस्टी लगी आप भी इस विधि से गुड से बनी चाय बनाए पी कर मजा आ जायेगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes