गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

Rekha Varsani
Rekha Varsani @Rekha456

गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
6 सर्विंग
  1. 1 1/2 किलोगाजर ।
  2. 200 ग्रामशक्कर ।
  3. स्वाद अनुसारसुखे मेवे ।काजू,बादाम,किशमिश ।
  4. 250 ग्रामघी ।
  5. 250 ग्रामखोया ।
  6. 1लिटर क्रीम दूध ।
  7. 8, 10 इलायची

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले गाजर को धो कर छील ले,फिर कीस ले ।फिर सब सामममान निकाल ले ।घी,शक्कर,सुखे मेवे,इलायची,दूध,और खोया ।

  2. 2

    अब गैस पर कड़ाई रखे और 4 बड़े चमच घी डाले ।फिर इलायची कुट कर डाल दे।फिर गाजर कीसी हुई डाले।
    5, 7 मिनट सेके फिर 1 लीटर दूध डाल दे ।

  3. 3

    जब दूध सुख जाये तब शक्कर डाले ।अब एक तरफ सुखे मेवे को 2 चमच घी मे शेक ले ।

  4. 4

    जब शक्कर का पानी सुख जाये और गाजर से घी निकल आये तब ये सुखे मेवे डाल दे ।फिर खोवा को उपर से डाले और गैस को सीम मे रखे ।जब खोवा पुरा मिक्स हो जाये तब गैस बन्द कर दे ।

  5. 5

    लिजिये तैयार है गरम गरम गाजर का हलवा ।इसे आप बना कर हफ्ता भर फ्रीज मे रख सकते है और गरम करके खा सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Varsani
Rekha Varsani @Rekha456
पर

Similar Recipes