मटरा की चाट (matra ki chaat recipe in Hindi)

Ashwini
Ashwini @cook_33691705

#fc

शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट ‌
  1. 1 कटोरीसफेद मटर
  2. 2प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  9. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट ‌
  1. 1

    सफेद मटर को रात भर के लिए पानी में भिगो दें सुबह कुकर में मटर पानी नमक और हल्दी डालकर 3सीटी लगाए । प्याज टमाटर और हरी मिर्च को बारीक काट लें

  2. 2

    एक बर्तन में उबली हुई मटर डालें अब इसमें कटे हुए प्याज़ टमाटर हरी मिर्च चाट मसाला और नींबू का रस डालकर मिलाएं

  3. 3

    मटर की चाट तैयार है आप इसे ऐसे ही सर्व कर सकते हैं या फिर कुलचे के साथ भी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ashwini
Ashwini @cook_33691705
पर

Similar Recipes