नमकीन पुलाव (namkeen pulao recipe in Hindi)

Nazneen khan
Nazneen khan @cook_33581878

#fc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1गिलास चावल
  2. 2प्याज
  3. 1नींबू
  4. 1टमाटर बड़ा
  5. 1गाजर कटी हुई
  6. 1 कटोरीबींस
  7. 1 कटोरीचाप
  8. 1तेजपत्ता
  9. 1हरी इलायची
  10. 1/2जायफल
  11. 3लौंग

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावलों को उबला करने रख देना है फिर एक प्लेट में प्याज़ टमाटर बींस गाजर यह सब सब्जियां काट लेंगे चाप को फ्राई कर लेंगे

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई में तीन चम्मच देसी घी डालकर उसमेंलौंग तेजपत्ता जायफल कद्दूकस करके साबुत काली मिर्चलौंग डालेंगे फिर इसके बाद प्याज़ डालेंगे प्याज़ को थोड़ा सा गोल्डन ब्राउन होने देना फिर उसके बाद मोटा कटा हुआ टमाटर डालेंगे इसमें दो चम्मच नमक गरम मसाला नींबू एक निचोड़ लेंगे और इनको अच्छे से मिक्स करेंगे और इनको फ्राई करेंगे सब्जियों को ज्यादा नहीं गला ना है इसमें फ्राई करी हुई चाप के टुकड़े डाल देने हैं

  3. 3

    उबला करें हुए चावलों को एक छलनी मैं छान लेना है और ऑरेंज कलर पीली फूड कलर दोनों को थोड़ा थोड़ा अलग-अलग कटोरी में घोल लेना है फिर उबले हुए चावलों में इन दोनों का छिड़काव करना है ताकि दोनों का कलर अलग अलग आए फिर इनको कढ़ाई में मिक्स कर देना है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nazneen khan
Nazneen khan @cook_33581878
पर

Similar Recipes