तिल के लड्डू (til ke ladoo recipe in Hindi)

Rosey
Rosey @cook_33579308

#fc

शेयर कीजिए

सामग्री

45-50 मिनट
25 सर्विंग
  1. 500 ग्राममावा
  2. 250 ग्रामसफेद तिल
  3. 350 ग्रामबुरा
  4. 1 चम्मचइलायची कुटी हुई
  5. आवश्यकतानुसार थोड़े से ड्राई फ्रूट्स कटे हुए

कुकिंग निर्देश

45-50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन को गरम करने रखे और उसमे तिल डाल कर लगातार चलाते हुए तिल को हल्का सा गोल्डन होने तक रोस्ट कर लें। तिल के रोस्ट हो जाने पर तिल को किसी बर्तन में निकाल दे ।और हल्का सा ठंडा होने पर तिल को हाथो से मसाला कर हलका सा क्रश कर ले ।।

  2. 2

    अब उसी पैन में मावा डालकर लगातार चलाते हुए 5 मिनट भून ले।जब मावा भून जाए तो उसे भी किसी बर्तन य परात में निकाल ले और ठंडा होने दे।।

  3. 3

    जब मावा ठंडा हो जाये तो इसमे बुरा,तिल, ड्राई फ्रूट्स, ओर इलायची पाउडर डाल दे और मिक्स करें।जब ये मिक्स हो जाये तो अपने पसंद के बड़े य छोटे लड्डू बना लें।

  4. 4

    रेडी है हमारे मावा तिल लड्डू,।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rosey
Rosey @cook_33579308
पर

Similar Recipes