सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्राम मेथी बारीक कटी हुई
  2. 2 कटोरीआटा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्कतानुसारपराठा सेकने के लिए देसी घी
  5. 4उबले आलू
  6. 1हरी मिर्च
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. स्वादानुसारथोड़ी सी हींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मेथी को काटकर अच्छे से धो लें अब एक बर्तन में आटे को छान लें उसमें मेथी नमक डालकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालें और आटे को मुलायम गूथ लें

  2. 2

    अब आलू को अच्छे से मैच कर ले उसमें नमक लाल मिर्च धनिया पाउडर अमचूर पाउडर हींग डालकर अच्छे से भरावन तैयार कर ले

  3. 3

    अब आटे की लोई को थोड़ा सा भी ले उसमें आलू के भरावन को भरे और आटे की सहायता से गोल गोल बेल्ले

  4. 4

    तवे को गरम करें पराठे को उस पर डालें देसी घी डालकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें

  5. 5

    गरमा गरम पराठा मक्खन या चटनी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Kanak
Kanak @Kanak9
पर

Similar Recipes