तिल गुड़ लड्डू (til gur ladoo recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#rg3
#week3
#mixer
आज तिल चतुर्थी (संकष्ठी चतुर्थी) के शुभ अवसर पर व्रत पूजा के लिए तिल गुड़ के लड्डू बनाया है भगवान को भोग लगने के लिए । सर्दी के मौसम में तिल और गुड़ के सेवन शरीर को गर्म रखते हैं ।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
27 लड्डू
  1. 2 कपकाली सफ़ेद मिक्स तिल
  2. 1 कपमूंगफली
  3. 3गुड़ की बट्टी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मूंगफली को सुनहरा होने तक भून ले और ठंडा होने पर छिलका निकाल ले।

  2. 2

    अब कढाई में तिल को भी चटकने तक भून ले । और अलग निकाल कर रख दें । लड्डू बनाने की सभी सामग्री को निकाल ले।

  3. 3

    अब मिक्सर जार में तिल को पीस ले बहुत बारीक नहीं करना है । और फिर मूंगफली को भी पीस ले

  4. 4

    पीसी तिल और मूंगफली को निकल ले और गुड़ को भी मिकसर है थोडा सा चलये । और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  5. 5
  6. 6

    अब छोटे छोटे लड्डू बना ले । तिल गुड़ के लड्डू को बिना घी की जरूरत नहीं होती हैं । पर यदि लड्डू न बना रहे हो तो 1-2 चम्मच घी गर्म कर कर मिला सकते हैं ।

  7. 7

    स्वादिष्ट तिल गुड़ के लड्डू तैयार है भगवान को भोग लगाए और सभी में प्रसाद बांटे ।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes