पापड़ी चाट (papdi chaat recipe in Hindi)

Navya Arora
Navya Arora @cook_34626403

#CB

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
दो लोग
  1. 7-8पापड़ी या मट्ठी
  2. 1 कटोरीसफेद मटर उबले हुए
  3. 2आलू उबले हुए
  4. 1कटी हुई प्याज
  5. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  6. आवश्यकतानुसार मीठी सोठ(इमली की मीठी चटनी)
  7. आवश्यकतानुसार दही फेट कर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. स्वादानुसार लाल मिर्च,
  10. स्वादानुसारभूनाजीरा,
  11. स्वादानुसारचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    प्लेट में पापड़ी को तोड़कर डालें उसके ऊपर उबला हुआ मटर और उबले हुए आलू काटकर डालें।

  2. 2

    इसके ऊपर फेटी हुई दही, हरी चटनी और मीठी सोठ डाल दें।

  3. 3

    इसके ऊपर भुना हुआ जीरा लाल मिर्च काला नमक चाट मसाला डाल दे।

  4. 4

    आप इस के ऊपर बेसन की बारीक वाली नमकीनया आलू लच्छा भी डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Navya Arora
Navya Arora @cook_34626403
पर

Similar Recipes