पापड़ी चाट (papdi chaat recipe in Hindi)

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#ebook2020
#state2

यूपी में चाट का भंडार है। यहां पर कई प्रकार की चाट मिलती हैं जिसमें पापड़ी चाट बहुत फेमस है यह खाने में बहुत टेस्टी लगती है और बनाने में भी आसान है। तो चलिए मैं यहां पर यूपी की पापड़ी चाट बिल्कुल बाजार जैसी बनाना बताती हूं।

पापड़ी चाट (papdi chaat recipe in Hindi)

#ebook2020
#state2

यूपी में चाट का भंडार है। यहां पर कई प्रकार की चाट मिलती हैं जिसमें पापड़ी चाट बहुत फेमस है यह खाने में बहुत टेस्टी लगती है और बनाने में भी आसान है। तो चलिए मैं यहां पर यूपी की पापड़ी चाट बिल्कुल बाजार जैसी बनाना बताती हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 से 6 सदस्य
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 टीस्पूनअजमाइन
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 2 टेबलस्पूनदेसी घी
  5. 1 चुटकीबेकिंग पाउडर
  6. आवश्यकतानुसारपापड़ी तलने के लिए रिफाइंड
  7. चाट बनाने के लिए---
  8. 1 कपदही
  9. 1/2 cupखट्टी मीठी चटनी
  10. 3 चम्मचहरी चटनी
  11. 1 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  12. 2 चम्मचचाट मसाला
  13. 1/2 चम्मचकाला नमक
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. आवश्यकतानुसारनायलॉन सेव या आलू भुजिया नमकीन

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में मैदे को छान लें उसमें नमक अजवाइन बेकिंग पाउडर और घी डालकर अच्छे से मिक्स कर ले और मुट्ठी बांधकर देख ले की मोयन ठीक है कि नहीं फिर आवश्यकतानुसार पानी डालकर पूरी से थोड़ा टाइट आटा गूंथ लें।10मिनट के लिए ढक कर रख दे।

  2. 2

    फिर गुथे हुए आटे को रगड़कर चिकना कर लें और उसकी छोटी-छोटी लोईया तोड़कर बना ले।

  3. 3

    उन्हें बेलन की सहायता से छोटी छोटी पूड़ी बेल लें। फिर उन पर कांटे या चाकू की सहायता से छेद कर दे जिससे कि तलते समय फूले नहीं। एक कड़ाई में तेल को गर्म होने रख दे और उसमें पापड़ी को डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें। गैस की आंच का तलते समय मीडियम रखें।

  4. 4

    फिर उन्हें प्लेट में निकाल कर ठंडा होने रख दे। जब ठंडी हो जाए तो एयर टाइट डिब्बे में बंद करके 1 महीने के लिए स्टोर कर सकते हैं। जब भी मन करे तो निकाल कर चाट बनाकर खाए । इसको हम चाय के साथ ऐसे भी खा सकते हैं और चाट बनाकर भी।

  5. 5

    पापड़ी को एक प्लेट में रखकर उसके ऊपर दही, खट्टी मीठी चटनी, हरी चटनी और सभी मसाले डाल दें।

  6. 6

    फिर ऊपर से सेव डाल कर चाट का आनंद लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes