एगलेस वनीला रेड आईस केक (eggless vanilla red ice cake recipe in Hindi)

Annu Srivastava
Annu Srivastava @Mahak
Utter pradesh

#vd2022 स्वादिष्ट केक घर पर ही बनाया जा सकता है. आप बेहद ही आसानी से प्रेशर कुकर में वनीला केक तैयार कर सकते हैं. अगर आपके घर में बच्चे हैं तो उन्हें भी ये केक खूब पसंद आएगा. एगलेस वनीला केक बनाने के लिए आपको वनीला एसेंस, बेकिंग पाउडर, मक्खन, कैस्टर शुगर और मैदा चाहिए होता है. आप चाहे तो इसे आइसक्रीम के साथ सर्व कर सकते हैं.

एगलेस वनीला रेड आईस केक (eggless vanilla red ice cake recipe in Hindi)

#vd2022 स्वादिष्ट केक घर पर ही बनाया जा सकता है. आप बेहद ही आसानी से प्रेशर कुकर में वनीला केक तैयार कर सकते हैं. अगर आपके घर में बच्चे हैं तो उन्हें भी ये केक खूब पसंद आएगा. एगलेस वनीला केक बनाने के लिए आपको वनीला एसेंस, बेकिंग पाउडर, मक्खन, कैस्टर शुगर और मैदा चाहिए होता है. आप चाहे तो इसे आइसक्रीम के साथ सर्व कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
4-6 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 2 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1/2 कपमक्खन
  4. 1 1/2 कपकैस्टर शुगर
  5. 1/4 चम्मचनमक
  6. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  7. 1/2 कपपानी
  8. 1/2 कपविप्पिंग क्रीम
  9. आवश्यकतानुसाररेड जेल फूड कलर और मन चाहे कलर
  10. आवश्यकता अनुसार सिल्वर बॉल

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    टिन के बेस को भरने से पहले बटर पेपर लगा लें या उसे अच्छी तरह ग्रीस कर लें. उसके अंदर हल्का सा मैदा छिड़कें।एक बाउल में मैदा और बेकिंग पाउडर छलनी की मदद से छानकर अच्छी तरह मिला लें.इसमें नमक, चीनी, मक्खन, पानी और वनीला एसेंस डालकर चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं.अब इसमें दही डालकर अच्छे से फेंटे ताकि एक स्मूद बैटर तैयार हो जाए.

  2. 2

    बैटर में किसी तरह लम्पस न रहें. इसके बाद बैटर को केक ​टिन में डालें.प्रेशर कुकर को गर्म करे. कुकर को बिना सीटी लगाएं 3-4 मिनट तेज आंच पर गर्म करें. उसके बाद इसमें केक के टिन को रखें.कुकर को बिना सीटी लगाएं बंद करें.

  3. 3

    आंच को धीमी कर केक को 30 मिनट तक पकाएं.केक ठंडा होने दे।तब तक पर इसके उपर आईसिग के लिए विप्पिंग क्रीम मे 1/2 टी स्पून रेड फूड कलर और मन चाहे कलर मिक्स करे और विप्पिंग बैग मे भरके केक के उपर मन चाहे डिजाईन बनाये, सिल्वर बॉल लगाए और सभी लोगों को सर्व कराये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Annu Srivastava
पर
Utter pradesh
Eat healthy but at first make healthy ❤
और पढ़ें

Similar Recipes