चटपटी भेल पूरी (chatpati bhel puri recipe in Hindi)

दीपिका कसौधन
दीपिका कसौधन @yuvi12
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
२ लोग
  1. 100 ग्रामझालमुरी
  2. आवश्यकता अनुसार मिक्स नमकीन, मूंगफली की, आलू भुजिया, पंजाबी तड़का,
  3. स्वादानुसारइमली की चटनी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  7. स्वादानुसारहरी धनिया बारीक कटा हुआ
  8. 2हरा मिर्च
  9. 1 चम्मचनींबू

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक प्लेट में प्याज, टमाटर,नींबू, इमली की चटनी,और नमक डाल कर मिक्स कर ले।

  2. 2

    अब इसमें नमकीन को डाले जो भी आप पसंद करते हो।

  3. 3

    अब इसमें झालमुरी डाल कर सब को मिक्स कर ले।और ऊपर से धनिया से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
दीपिका कसौधन
पर

कमैंट्स

Similar Recipes