चटपटी भेलपुरी (chatpati bhel puri recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#chr
भेलपुरी महाराष्ट्र की फेमस स्ट्रीट फूड है ,बहुत ही कम टाइम में बनने वाली रेसिपी है।

चटपटी भेलपुरी (chatpati bhel puri recipe in Hindi)

#chr
भेलपुरी महाराष्ट्र की फेमस स्ट्रीट फूड है ,बहुत ही कम टाइम में बनने वाली रेसिपी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपमुरमुरा
  2. 1मीडियम साइज़ का प्याज बारीक कटा
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  4. 1टमाटर बारीक कटा
  5. 1/2निबू का जूस
  6. 1 चम्मचपापड़ी
  7. 1 चम्मच मिक्स नमकीन
  8. 1/2 चम्मचहरी चटनी
  9. 1/2 चम्मचइमली की मीठी चटनी
  10. 1 चम्मच चाट मसाला
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचआम के अचार का तेल
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचकाला नमक
  15. 5पुदीने की पत्ती
  16. 1 चम्मचरोस्ट की हुई मूंगफली

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मुरमुरे को हल्का रोस्ट करे, टमाटर प्याज और हरी मिर्च को बारीक काट ले

  2. 2

    मुरमुरे में टमाटर,प्याज हरी मिर्च को मिक्स करे चाट मसाला,मिर्च पाउडर और दोनो नमक को से स्वादानुसार डाले पुदीना पत्ती भी तोड़ कर डाल दे अब अचार का तेल,हरी और मीठी चटनी मिक्स करे।

  3. 3

    पापड़ी और मिक्स नमकीन डाले ऊपर से थोड़े टमाटर,प्याज से गार्निश करे और निबू का जूस डाल कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes