नमकीन मसाला पोहा

Kanika goel
Kanika goel @cook_34884553

#kcc

पोहा एक जल्दी और स्वादिष्ट लगने वाला नाश्ता है

नमकीन मसाला पोहा

#kcc

पोहा एक जल्दी और स्वादिष्ट लगने वाला नाश्ता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 2 कटोरीपोहा
  2. 2प्याज बारीक कटी हुई
  3. 2टमाटर बारीक कटे
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 4करी पत्ते
  6. 1 चम्मचघी
  7. 1/2 चम्मचराई दाना
  8. 1 (1/4 चम्मच)जीरा
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1/2 कपमूंगफली दाना

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पोहे को अच्छे से धोकर ५ मिनट के लिए छोड़ देंगे।

  2. 2

    प्याज, मिर्च को छीलकर काट लेंगे। मूंगफली को भूनकर निकाल लेंगे।

  3. 3

    एक कड़ाही गैस पर रखेंगे तेल डालेंगे गर्म हो जाए तब इसमें करी पत्ते, जीरा, राई, सूखी मिर्च तड़काएंगे अब प्याज, हरी मिर्च को डालकर सुनहरा होने तक भूनें और कटी टमाटर डालेंगे

  4. 4

    अब इसमें हल्दी,लाल मिर्च, चाट मसाला,नमक स्वादानुसार डालेंगे। अब पोहे, मूंगफली को डालेंगे और अच्छे से चलाएंगे।

  5. 5

    प्लेट में निकाल लेंगे। और धनिया पत्ती से गार्निश करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanika goel
Kanika goel @cook_34884553
पर

Similar Recipes