इंदौरी पोहा (indori poha recipe in Hindi)

Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
Mumbai

#GA4 #week8 (भापकर बनाया हुआ)
#steamed
#Tyohar
पोहा एक स्वादिष्ट और बहुत जल्दी तैयार किया जाने वाला नाश्ता है। बिना तेल मसाले से बनने वाली यह भाप वाली पोहा मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की पहचान है।

इंदौरी पोहा (indori poha recipe in Hindi)

#GA4 #week8 (भापकर बनाया हुआ)
#steamed
#Tyohar
पोहा एक स्वादिष्ट और बहुत जल्दी तैयार किया जाने वाला नाश्ता है। बिना तेल मसाले से बनने वाली यह भाप वाली पोहा मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की पहचान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
२ लोग
  1. 2 कपपोहा
  2. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 1 चम्मचचीनी
  5. 2 चम्मचतेेल
  6. 1/4 कपमूंगफली के दाने
  7. 1 चम्मचराई
  8. 1बड़ा प्याज़ छोटे छोटे कटे हुए
  9. 2हरी मिर्च लंबी बीच से कटी हुई
  10. 10-12करी पत्ते
  11. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 2 चम्मचबारीक कटा हुआ ताजा धनिया पत्ता
  14. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पोहा को दो बार पानी से हल्के हाथों से धो लें। अब धोए हुए पोहे को फूलने के लिए एक छलनी पर छानकर ५ मिनट रखें। पोहे का पानी निकल जाएगा। अब इसमें हल्दी, नमक और चीनी डालकर अच्छे से एक चम्मच की सहायता से मिला लें।

  2. 2

    पोहे को भापने के लिए एक पैन या कड़ाही में १ कप पानी गरम करें। पोहे को छलनी सहित गरम पानी वाले पैन में रखकर ढक्कन लगा दें। पोहे को ५ मिनट तक ढककर भाप में पकने दें। अब गैस बंद कर दें। पोहे को ढोकला प्लेट पर रखकर स्टीमर में भी भाप सकते हैं।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें। मूंगफली डालकर लाल होने तक रोस्ट करें। फिर इसे एक प्लेट में निकालकर अलग रखें। बचे हुए तेल में राई डालें और इसे चटकने दें। फिर कटे हुए प्याज, धनिया पाउडर और अमचूर पाउडर डालकर १-२ मिनट भूनें। अब इसमें करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर १ मिनट भून लें। फिर भापे हुए पोहे को कड़ाही में डालकर प्याज़ के साथ मिलाएं। १ मिनट भूनकर धनिया पत्ता डालें। अब गैस बंद कर दें और कड़ाही को ढककर 2 मिनट रखें। इंदौरी पोहा तैयार है।

  4. 4

    इसके बाद इसमें नींबू का रस डालकर नमकीन के साथ सर्व करें।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
पर
Mumbai
Food is not only what you cook, it's the love you share.
और पढ़ें

Similar Recipes