चने की चाट (chane ki chaat recipe in Hindi)

Rubi
Rubi @cook_34503395
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1/2 कप काला चना (रात भर भिंगोये या उबला कर)
  2. 1बारीक कटा टमाटर
  3. 1/2बारीक कटी खीरा
  4. स्वादानुसारकाला नमक
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  7. 1/2नींबूका रस
  8. आवश्कतानुसार थोड़ी धनिया पत्ती
  9. 1/2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    एक बाउल लीजिये और उसमे उबले या भिंगोये काले चने डालिये

  2. 2

    और फिर कटा टमाटर, खीरा, नमक, तेल, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला डालकर अच्छे से चम्मच की सहायता से मिलाये।

  3. 3

    अब उपर से नींबूका रस निचोड़ कर डाले और धनिया पत्ती से गानिश कर चटपटा चना चाट सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rubi
Rubi @cook_34503395
पर

Similar Recipes