मीठा बादाम दलिया (meetha badam daliya recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 10-12 चम्मचभुना हुआ गेहूं का दलिया
  2. 10-12 चम्मचचीनी या स्वाद अनुसार
  3. 20-25बादाम बारीक कटे हुए
  4. 500 ग्रामदूध
  5. 8-10बारीक कटे हुए पिस्ते

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दलिया को तीन चार बार पानी में धोकर कुकर में आवश्यकतानुसार पानी डालकर दलिय
    में तीन-चार सिटी लेंगे।

  2. 2

    फिर एक पैन में दलिया निकालकर दूध डालकर 10 से 5 मिनट तक पकाएंगे।

  3. 3

    अब चीनी डालकर पकाएंगे। पकने पर ऊपर से काजू और पिस्ता डालकर गरम गरम दलिया सर्व करेंगे।

  4. 4

    गेहूं का दलिया खाने में बहुत पौष्टिक और स्वादिष्ट होता है।
    इसी बच्चों को नाश्ते में जरूर देना चाहिए क्योंकि यह ताकतवर होता है।
    जल्दी झटपट बन जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

कमैंट्स

Similar Recipes