काली गाजर हलवा (kali gajar halwa recipe in Hindi)

Mamta Agarwal
Mamta Agarwal @cook_28260705
Lucknow

#ws4
लाल गाजर का हलुवा तो सबने खाया होगा और पसंद भी बहुत होगा पर मैंने काली गाजर का हलुवा बनाया है। ये सुवाद के साथ साथ पौष्टिक भी बहुत होता है।

काली गाजर हलवा (kali gajar halwa recipe in Hindi)

#ws4
लाल गाजर का हलुवा तो सबने खाया होगा और पसंद भी बहुत होगा पर मैंने काली गाजर का हलुवा बनाया है। ये सुवाद के साथ साथ पौष्टिक भी बहुत होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2किलो काली गाजर
  2. 1/2किलो दूध
  3. 200 ग्राम मावा
  4. 275 ग्राम चीनी
  5. 2बडे चम्मच देशी घी
  6. 5-6 चम्मच इलायची पाउडर
  7. आवश्कतानुसारकटे बादाम काजू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गाजर को धो कर कद्दूकस कर लें।

  2. 2

    अब कड़ाही में दूध खौला कर उसमें कसी गाजर डाल दे। बीच बीच मे चलाती रहे।

  3. 3

    जब गाजर और दूध ख़ूब अच्छे से मिल कर सूखने लगे तब चीनी मिला कर पका लें।

  4. 4

    अब आधा मावा मिला कर भूनें।जब लगे हलुवा अच्छे से भुन गया तब घी डाल कर चलायें। कटी मेवा और इलायची मिलायें।

  5. 5

    काली गाजर हलुवा तैयार है। ऊपर से मावा और कटी मेवा डाल कर सजाये।

  6. 6

    इस हलुवे को आप १५दिन आराम से फ्रिज में रख सकते हैं। जब खाना हो निकाले और गरम करके सरव करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Agarwal
Mamta Agarwal @cook_28260705
पर
Lucknow
l love cooking and try to try new recipes
और पढ़ें

Similar Recipes