आलू गोभी की सब्जी ( aloo gobi ki sabzi

Kajal Kant
Kajal Kant @cook_34941549
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1बड़े साइज का गोभी
  2. 1बड़े साइज का आलू
  3. 200 ग्राममटर
  4. आवश्कतानुसार थोड़ी सी हरी धनिया कटी हुई
  5. 2 चम्मचकुकिंग ऑयल
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 2 चुटकीहींग
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 11/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. स्वाद अनुसारलाल मिर्च
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    गोभी और आलू को धोकर के अच्छे से कट कर लेंगे। उसके बाद मटर को भी धो करके छील लेंगे।

  2. 2

    अब हम गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाएंगे उसमें कुकिंग ऑयल डालकर के हींग और जीरा चैट खाएंगे उसके बाद हल्दी पाउडर डालकर के आलू गोभी मटर डाल देंगे और उसके साथ नमक भी डाल देंगे। सब्जी को हमेशा धीमी आंच में ही पकाना चाहिए।

  3. 3

    नमक डालने के बाद सब्जी को अच्छे से चलाएंगे और ढक्कन से ढक देंगे 5 मिनट बाद फिर से हम ढक्कन खोल कर के देखेंगे और सब्जी को अलग पलट देंगे ताकि दोनों तरफ से अच्छे से पक जाए।

  4. 4

    आलू गोभी मटर की सब्जी पक गई है अब हम सारे मकर मसाले डाल देते हैं और ऊपर से हरी धनिया भी डाल देंगे।

  5. 5

    आलू गोभी की सब्जी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kajal Kant
Kajal Kant @cook_34941549
पर

Similar Recipes