दाल फ्राई (dal fry recipe in Hindi)

Nishtha Patel
Nishtha Patel @Nishtha111
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपतुवर दाल
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचअदरक कुटा हुआ
  5. 1लहसुन बारीक़ कटी हुई
  6. 1/4 चम्मचहींग
  7. तड़का के लिए
  8. 1प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  9. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  10. 1/2 कपमेथीबारीक़ कटी हुई
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 बड़े चम्मचतेल
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  15. 1 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    डाल को दो कर 15 मिनट भिगो दे. कुकर मे नमक हल्दी हींग अदरक लहसुन डाल कर पानी उतना जिसमे डाल डूबी रहे.

  2. 2

    2कुकर की सिटी लगाए. दूसरी तरफ तेल पैन मे गर्म कर जीरा चटकाये औऱ प्याज़ को हल्का गुलाबी होने दे अब तैयार मेथी को प्याज़ के साथ भुने 2 मिनट बाद टमाटर भी डाले.

  3. 3

    अब मेथी टमाटर औऱ थोड़ा 2 चुटकी नमक डाल कर तेल छूटने तक मेथी भुने अब तैयार दाल मे मेथी तड़का मिला कर अच्छा से 2.-3 उबाल आने पर गैस बंद करे

  4. 4

    अब तैयार दाल को चावल या रोटी के साथ गर्म गर्म परोसे औऱ आनंद लें बहुत ही यौम्मी औऱ हेल्दी दाल है.अच्छा लगे तोह दुबारा घी का तड़का या 1 चमच घी डाल कर परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nishtha Patel
Nishtha Patel @Nishtha111
पर

कमैंट्स

Similar Recipes