गुजिया दही बड़ा (gujiya dahi vada recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#dd2
#fm2
पारम्परिक डिश गुझिया दही वड़े को होली पर बनाया जाता हैं. यह खाने में बहुत स्वादिष्ट और सॉफ्ट होती हैं. इस दहीबड़े को गुझिया शेप में बनाया जाता हैं और इसके अन्दर मेवे की स्टफिंग की जाती हैं
उत्तर प्रदेश के मेरठ और उसके आस -पास के जिलों में गुझिया दही वड़े बनाएँ जाते हैं .

गुजिया दही बड़ा (gujiya dahi vada recipe in Hindi)

#dd2
#fm2
पारम्परिक डिश गुझिया दही वड़े को होली पर बनाया जाता हैं. यह खाने में बहुत स्वादिष्ट और सॉफ्ट होती हैं. इस दहीबड़े को गुझिया शेप में बनाया जाता हैं और इसके अन्दर मेवे की स्टफिंग की जाती हैं
उत्तर प्रदेश के मेरठ और उसके आस -पास के जिलों में गुझिया दही वड़े बनाएँ जाते हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. गुजिया दही बड़े की सामग्री
  2. 1 कपउड़द की धुली दाल (सफ़ेद वाली)
  3. 3 कपफ्रेश दही
  4. 2 चम्मचबारीक कटा बादाम,काजू, पिस्ता, नारियल (स्टफिंग के लिए)
  5. 1/2 इंचअदरक
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचपीसी चीनी
  9. 1 चम्मचभुना पिसा जीरा
  10. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार सौंठ मीठी चटनी
  12. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  13. आवश्यकतानुसार अनार के दाने
  14. आवश्यकतानुसार सेव
  15. स्वादानुसार काला नमक
  16. स्वादानुसार सादा नमक
  17. आवश्यकतानुसार कुकिंग ऑयल (बड़े तलने के लिए)
  18. 1चुटकीहींग
  19. आवश्यकतानुसार हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले उड़ाद की धुली दाल को धोकर 4-5 घंटे के लिए भिगोकर रखें.तब तक यह दाल फूल जाएंगी.

  2. 2

    अब भिगी हुई सफेद उड़द की दाल को अदरक, हरी मिर्च और जीरा के साथ महीन पीस लें और एक बड़े बर्तन में निकाल लें.

  3. 3

    अब पीसी हुई दाल को अच्छी तरह फेट लेंगे.

  4. 4
  5. 5

    अब एक कॉटन का कपड़ा लेंगे उसे गीला कर लेंगे.चित्र के अनुसार उसे कटोरी पर फैला देंगे फिर दाल की पीट्ठी को गीले कपड़े पर रखेंगे उसके ऊपर बारीक किए हुए ड्राई फ्रूट्स रखे. एक बार पुनः दाल की पीट्ठी से कवर करें और गुझिया की तरह उसको बना लेंगे.

  6. 6

    कढ़ाई में कुकिंग ऑयल गर्म करें फिर गुझिया शेप वाले वड़े को डाल देंगे और दोनों साइड से गोल्डन होने तक तलकर निकाल लेंगे.

  7. 7
  8. 8

    दही को मथ लेंगे और उसमें चीनी मिला लेंगे. हरी चटनी,सौंठ चटनी बना लेंगे. फिर दूसरी तरफ हींग,नमक का पानी उबाल कर उसमें तले हुए वड़े को डाल देंगे.

  9. 9

    ठंडा होने पर वड़े को निचोड़ कर निकाल लेंगे.

  10. 10

    अब दही को मथ लेंगे और उसमें चीनी मिला लेंगे, नमक मिला लेंगे, हरी चटनी बना लेंगे और सभी सामग्री को इकट्ठा करके रख लेंगे.

  11. 11

    गुझिया में दही अच्छी तरह से डालेंगे दोनों चटनी डालेंगे,सारे मसाले डालेंगे ऊपर से धनिया पत्ती, अनार और सेव डालेंगे. हमारी गुझिया दही वड़े तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (47)

Similar Recipes