आलू बड़ा

Bhavin kashyap
Bhavin kashyap @cook_35359675
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
6 सर्विंग
  1. 2उबले आलू
  2. 1प्याज़
  3. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  4. 1/4 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  5. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  6. 1/4 चम्मचचांट मसाला
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. बैटर बनाने के लिए
  9. 4 चम्मचबेसन
  10. स्वादनुसार नमक
  11. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. आवश्यकतानुसार कर सकता अनुसार तेल बोर्डे तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    प्याज को बारीक काट ले। एक मिक्सिंग बाउल ले।उसमें आलू को मैश करके डाले फिर उसमें प्याज़ और सभी मसाले डालकर अछे से मिक्स कर ले।

  2. 2

    उसके बाद मिश्रड के छोटे छोटे बॉल्स बना ले।

  3. 3

    बेसन को एक अलग मिक्सिंग बाउल में डाले उसमें सभी मसाले डालकर पानी की हेल्प से बैटर तैयार करे।

  4. 4

    अब कढाई में ऑयल डालकर गरम होने दे उसके बाद मिश्रड की एक बॉल्स को बेसन में डिप करे।और कढाई में छोड़ दे।इसी तरह सभी बॉल्स को बेसन में डिप करते जाए और कढाई में छोड़ते जाए।

  5. 5

    गैस की फ्लेम को मिडियम लौ कर दे।और आलू बोंडा को दोनो तरफ से क्रिस्पी होने तक फ्राई करें।और एक प्लेट में निकाल ले।

  6. 6

    तैयार है हमारा आलू बड़ा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavin kashyap
Bhavin kashyap @cook_35359675
पर

कमैंट्स

Similar Recipes