गुजराती खांडवी (gujarati khandvi recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#dd4
खांडवी गुजरात की बहुत प्रसिद्ध रेसिपी है. यह बहुत स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी है. इसे बहुत कम समय में तैयार किया जा सकता है.

गुजराती खांडवी (gujarati khandvi recipe in Hindi)

#dd4
खांडवी गुजरात की बहुत प्रसिद्ध रेसिपी है. यह बहुत स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी है. इसे बहुत कम समय में तैयार किया जा सकता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1 कपदही
  3. 2 कपपानी
  4. 1 चम्मच अदरक हरी मिर्च कुटी हुई
  5. 1 चम्मच नमक
  6. 1/2 चम्मच हल्दीपाउडर
  7. तड़का के लिए -
  8. 1 चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचराई
  10. 1/8 चम्मचहींग
  11. 8-9करी पत्ते
  12. 1/2चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचकटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    बेसन और दही को एक बाउल में मिला लें.

  2. 2

    पानी में अदरक और हरी मिर्च को मिला दें और छानकर पानी बेसन दही के मिश्रण में मिलाएं. नमक मिलाएं और हैंड ब्लेंडर की सहायता से स्मूथ बैटर तैयार कर लें.

  3. 3

    बैटर को पैन में डालें और धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं.

  4. 4

    जब मिश्रण गाढ़ा हो जाये और स्पेचूला से गिराने पर रुक - रुक कर गिरे. तब गैस ऑफ कर दें.

  5. 5

    खांडवी के मिश्रण को थाली के उलटी तरफ पतला फैलाएं, चाकू से कट लगा लें और ठंडा होने पर रोल बना लें.

  6. 6

    तड़का पैन में तेल गर्म करें, इसमें हींग, राई और करी पत्ता डालें और चटखने दें. अब तड़के को खांडवी पर डालें.

  7. 7

    कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और कटा हरा धनिया डालें.

  8. 8

    स्वादिष्ट गुजराती खांडवी तैयार है. अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें.

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes