दही भल्ले (dahi bhalle recipe in Hindi)

_Salma07
_Salma07 @_salma07_
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 200 ग्रामउडद दाल
  2. 100 ग्राममूंग दाल
  3. 1/2 लीटरदही
  4. 100 ग्रामशक्कर
  5. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  6. आवश्यकतानुसार टमाटर सॉस
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    उडत दाल और मूंग दाल को 5 घंटे भिगोकर रकदे

  2. 2

    दाल का अच्छी तरह पेस्ट कर ले

  3. 3

    दाल का पेस्ट बनाकर दाल को अच्छी तरह हाथ से फेटे तोडा नमक डालकर 10मिनटों के लिए

  4. 4

    पैन मे तेल डालकर गोल आकार में दाल के पेस्ट के वडे तल्ले

  5. 5

    एक पतिले मे 2ग्लास गरम पानी में तोड़ा नमक डालकर तले हुए वडे उसमे डालकर 5मिनटों के लिए रकदे

  6. 6

    एक दूसरे पतिले मे दही डालकर उसमे शक्कर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और

  7. 7

    सजवट के लिए हरी चटनी, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला पाउडर, टमाटो केचप

  8. 8

    एक प्लेट में वडे डाले उसके उपर से दही डाले उपर से हरी चटनी, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, टोमाटो केचप,या इमली की चटनी डालकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes