आलू पराठा (aloo ka paratha recipe in Hindi)

Archie Jain
Archie Jain @Archie111

#kg

आलू पराठा (aloo ka paratha recipe in Hindi)

#kg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 5उबले आलू
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1/4 चम्मचजीरा
  4. 1/4 कटोरीहरा धनिया
  5. 1 चम्मचअदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  6. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्कतानुसार तलने के लिए घी/तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में आटा और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
    फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए बढ़िया मुलायम आटा गूंद लें.

  2. 2

    आटे पर थोड़ा-सा तेल लगाकर 15 मिनट के लिए अलग रख दें.
    भरावन तैयार करने के लिए एक दूसरे गहरे बर्तन में सभी आलूओं को मैश कर लें.
    आलू में प्याज, अदरक, हरी मिर्च, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, जीरा, अजवाइन और नमक मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें

  3. 3

    आटे की लोइयां तोड़ लें.
    आटे की एक लोई लेकर, इसपर थोड़ा-सा सूखा आटा लगाते हुए हल्के हाथों से बेल लें.
    रोटी को ज्यादा पतला नहीं बेलना है. फिर रोटी के बीच में आलू भरकर चारों तरफ से मोड़ते हुए इसकी पोटली बनाएं.
    तैयार लोई को हथेली से दबाकर चपटा कर लें.
    - अब दोबारा इस पर थोड़ा-सा पलथन और लगाकर हल्के हाथों से बेल लें.

  4. 4

    मीडियम आंच पर एक तवा गरम करने के लिए रखें.
    तवे के गरम होते ही इस पर रोटी डाल दें.
    रोटी को दोनों साइड से सूखा सेंककर फिर तेल या घी लगाते हुए पराठे को अच्छी तरह से सेंक लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archie Jain
Archie Jain @Archie111
पर

Similar Recipes