आलू पराठा (Aloo Paratha Recpie in Hindi)

Preeti Porwal From ( Jalaun)
Preeti Porwal From ( Jalaun) @cook_21065196
Up
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कप गेहूं का आटा
  2. 4-5उबले आलू
  3. 1/4 कटोरी धनियापत्ती
  4. 1 टेबलस्पून अदरक (कद्दूकस किया)
  5. 1 टीस्पून हरीमिर्च बारीक कटी
  6. 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
  7. 1 टीस्पून धनिया जीरा पाउडर
  8. 1 टीस्पून पुदीना बारीक कटा
  9. 1/2 टीस्पून सौफ
  10. 1/2 टीस्पून गरम मसाला
  11. चुटकी भर हींग
  12. स्वादानुसार नमक
  13. 4 कपतलने के लिए (घी/तेल)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में आटा, स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
    फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर बढ़िया मुलायम आटा गूंद लेंगे.
    आटे को ढक दें और 20 मिनट के लिए रख दें.

  2. 2

    स्टफिंग तैयार करने के लिए एक दूसरे गहरे बर्तन में आलू लेकर मैश या कद्दूकस कर लें
    फिर आलू में पुदीना, अदरक, हरी मिर्च, धनियापत्ती, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, सौड, हींगऔर स्वादानुसार 1/2 टीस्पून नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

  3. 3

    स्टफिंग वाले मिश्रण बराबर-बराबर मात्रा लेकर लोइया बना लें

  4. 4

    इसके बाद आटे को फिर से अच्छी तरह गूंद लें.
    आटे की भी उतनी लोइयां बनाएंगे जितनी स्टफिंग की लोइयां हैं.
    अब आटे की एक लोई लेकर, इसपर थोड़ा-सा सूखा आटा (पलथन) लगाए हल्के हाथों से बेल लेंगे.
    रोटी को ज्यादा पतला नहीं बेलना है. फिर रोटी के बीच में स्टफिंग की लोई रखकर चारों तरफ से मोड़ते हुए पैक करेंगे. अतिरिक्त आटे को चाहें तो निकाल दें.
    तैयार लोई को हथेली से दबाकर चिपटा कर देंगे.
    इस पर थोड़ा-सा पलथन और लगाकर हल्के हाथों से बेल लेंगे.

  5. 5

    मीडियम आंच पर तवा रखें. इस पर थोडा-सा घी या तेल लगा लें.
    इसके बाद तवे बेला हुआ पराठा रखें, कुछ देर तक पकाने के बाद पराठे को पलटा दें.
    अब दूसरे साइड घी लगाकर पराठे को अच्छी तरह से सेंक लें.
    इसी तरीके से बाकी लोइयों से भी पराठे बना लें.
    तैयार पराठों को दही और चटनी के साथ सर्व करे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Porwal From ( Jalaun)
पर
Up
I love cookingInstagram-Preeti Porwal
और पढ़ें

Similar Recipes