साबूदाने की खिचड़ी (Sabudane ki khichdi recipe in hindi)

Premlata Kumari
Premlata Kumari @cook_34936997
शेयर कीजिए

सामग्री

15 -20 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपसाबूदाना धोकर पानी में 5-6 घंटा फुलाकर, छानकर
  2. 2उबले आलू छिलकर कटा हुआ
  3. 1टमाटर कटा हुआ
  4. 2-3 चम्मचघी या रिफाइन्ड तेल
  5. 1 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 3-4लंबाई में कटी हुई हरी मिर्च
  9. 7-8दरदरी कुटी हुई काली मिर्च
  10. 1/2 कपभुने हुये बादाम
  11. 1 छोटासाइज का नींबू
  12. 1/2 इंचअदरक कद्दुकस किया हुआ
  13. 5-6करी पत्ता
  14. स्वादनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 -20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले साबूदाने को अच्छी तरह धो लीजिये, और 1/2 कप पानी डालकर साबूदाने को ढककर 5-6 घंटे या रात भर के लिये भिगो कर रख दीजिये!

  2. 2

    अब गैस पर पैन र्गम कर घी या तेल डालकर इसमे जीरा, हींग, अदरक, हरीमिर्च, करी पत्ता, हल्दी पाउडर, काली मिर्च डालकर भुनेगें!

  3. 3

    फिर इसमे कटा टमाटर डालकर 1मिनट ढककर पका लें और फिर बादाम के दाने डाल कर हल्का सा भून लीजिये, आलू डालकर मिलाइये, साबूदाने और नमक डालकर सारी चीजों को मिलाइये!

  4. 4

    खिचड़ी को ढककर 4 -5 मिनट धीमी आंच पर पकायें,और बीच बीच में चलाते रहें, साबूदाने को पारर्दशी होने तक भूनें,खिचड़ी में थोड़ा सा नींबू का रस डाल डालकर मिला दें अब हमारी साबूदाने की खिचड़ी बनकर तैयार है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Premlata Kumari
Premlata Kumari @cook_34936997
पर

कमैंट्स

Similar Recipes