चाय (chai recipe in Hindi)

Atisha jain
Atisha jain @Atishajain

#js

शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपदूध
  2. 1 कपपानी
  3. 1टुकड़ा दालचीनी
  4. 2काली मिर्च
  5. 1लौंग
  6. 1छोटी इलायची
  7. 1/2 छोटा चम्मचअदरक
  8. 1 चम्मचचाय पत्ती
  9. स्वादानुसार चीनी

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    मसाला चाय बनाने के लिए सबसे पहले चाय बनाने के पैन में पानी ले और गरम करने के लिए गैस पर रख दे।

    पानी में उबाल आने पर उसमे काली मिर्च, चाय पत्ती, लौंग। छोटी इलायची, दालचीनी पाउडर, अदरक और चीनी डालकर कुछ देर तक सबको पकाए। ऐसा तब तक करे जब तक उबाल ना आजाए

  2. 2

    जब मिश्रण में उबाल आ जाए तो उसमे दूध डाले और तेज़ आंच पर उबाल आने तक पकाए।

    1-2 उबाल आने तक चाय को आंच पर पकाते रहे ऐसा करने से आपकी चाय अच्छी पकेगी और इसका स्वाद भी अच्छा लगेगा।

  3. 3

    उबाल आने के बाद चाय को छलनी लगाकर कप में छाने। आपकी स्वादिष्ट और ग

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Atisha jain
Atisha jain @Atishajain
पर

Similar Recipes