साबूदाना के वड़े (sabudana ke vade recipe in Hindi)

Alpana Jaiswal
Alpana Jaiswal @Alpanajaiswal1983
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे 15 मिनट
4 लोग
  1. 1 किलो आलू(उबालकर, छीलकर मैश किए हुए)
  2. 1कटोरीसाबुदाना
  3. स्वादानुसारसेंधा नमक
  4. 1/2 कपमूंगफली(दरदरी पीसी हुई)
  5. 1 चम्मच हरा धनिया,(बारीक कटा हुआ)
  6. 1 चम्मचहरी मिर्च,(बारीक कटी हुई)
  7. आवश्यकता अनुसारतेल (तलने के लिए)
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च-

कुकिंग निर्देश

1घंटे 15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम साबुदाने को धोकर 1/2 घंटे के लिए भिगोकर रख देंगे ।फिर साबुदाने को छान लेंगे और 1/2 घंटे और फूलने देंगे।

  2. 2

    फिर साबूदाने में आलू, नमक, मूंगफली, नमक, हरा धनिया, हरी मिर्च और काली मिर्च डालकर मिलाऐंगे ।

  3. 3

    मिश्रण को गोलाकार में बरे बनाकर उन्हें तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करेंगे ।

  4. 4

    गर्मागर्म क्रिस्पी बरे दही,टमाटर की चटनी या टोमाटोकेचप के साथ सव॔ करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alpana Jaiswal
Alpana Jaiswal @Alpanajaiswal1983
पर
मुझे नये व्यंजन बनाना बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes