साबूदाना के दही वड़े (sabudana ke dahi vade recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#2022
#Wk5
#साबूदाना

साबूदाना दही बड़े एक उत्तर भारतीय फलाहारी स्नैक्स डिश है.जिसे हम स्पेशली व्रत के दिनों मे बनाकर खा सकते हैं.
ये वड़े भीगे हुए साबूदाना,उबले हुए आलू, मूंगफली का दर्दरा रोस्टेड पाउडर,जीरा और काली मिर्च पाउडर मिलाकर बनाया जाता है ऊपर से मीठी दही और इमली- खजूर की मीठी चटनी, हरी चटनी डाल कर और अनारदाना स्प्रिंकल करके सर्व किया जाता है.
जिससे इस डिश का स्वाद और भी अधिक बढ़ जाता है और यह स्नैकस डिश खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट और टेस्टी लगती है.
जब भी कुछ चटपटा सा,तीखा-मीठा सा खाने का मन करें.. तब यह स्नैकस डिश एक बार जरूर ट्राई करें.

साबूदाना के दही वड़े (sabudana ke dahi vade recipe in Hindi)

#2022
#Wk5
#साबूदाना

साबूदाना दही बड़े एक उत्तर भारतीय फलाहारी स्नैक्स डिश है.जिसे हम स्पेशली व्रत के दिनों मे बनाकर खा सकते हैं.
ये वड़े भीगे हुए साबूदाना,उबले हुए आलू, मूंगफली का दर्दरा रोस्टेड पाउडर,जीरा और काली मिर्च पाउडर मिलाकर बनाया जाता है ऊपर से मीठी दही और इमली- खजूर की मीठी चटनी, हरी चटनी डाल कर और अनारदाना स्प्रिंकल करके सर्व किया जाता है.
जिससे इस डिश का स्वाद और भी अधिक बढ़ जाता है और यह स्नैकस डिश खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट और टेस्टी लगती है.
जब भी कुछ चटपटा सा,तीखा-मीठा सा खाने का मन करें.. तब यह स्नैकस डिश एक बार जरूर ट्राई करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. साबूदाना वड़ा बनाने की सामग्री
  2. 1बड़ा कप साबूदाना
  3. 2-3उबले आलू
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 1/2 कपरोस्टेड मूंगफली का दर्दरा पाउडर
  6. 1/2 कपकटी हुई हरी धनिया
  7. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक
  10. स्वादानुसारसेंधा नमक
  11. 200 ग्रामतेल तलने के लिए
  12. साबूदाना दही बड़े सर्व करने के लिए
  13. 1 बड़ा कपमीठी दही
  14. आवश्यकतानुसारहरी चटनी
  15. आवश्यकतानुसारइमली खजूर की मीठी चटनी
  16. आवश्यकतानुसारभुना हुआ जीरा पाउडर
  17. 1/2 कपगार्निश करने के लिए अनारदाना
  18. आवश्यकतानुसारबारीक़ कटी हुई हरी धनिया स्प्रिंकल करने के लिए
  19. 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर व्रत ना होने पर (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले साबूदाना के वड़े बना लें.उसके लिए रातभर के लिए साबूदाना को धो कर एक्स्ट्रा पानी निकलकर भिगोकर रख दें

  2. 2

    अब एक बड़े बर्तन में सोक किये हुए साबूदाना, स्वादानुसार सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर, धनियापत्ती, मूंगफली पाउडर और कटी हुई हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिला दें.

  3. 3

    अब आलू को कद्दूकस कर लें। इस कद्दूकस किये हुए आलू को साबूदाना के मिश्रण में डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब मिश्रण से छोटी लोईयां लेकर टिक्कीयाँ बना लें ।वड़ा टिक्कीयाँ गोल या ओवल जो मनचाहे आकार मे बना लें।

  4. 4

    अब कड़ाही में तेल डालकर अच्छे से गरम कर गैस को मध्यम आंच पर रख दें।जब तेल गरम हो जाए तो इसमें एक बार में 4 से 5 वड़े डालकर सुनहरा होने तक तल लें ।इस तरीके बाकी बचे वडों को भी तल लें । आपके साबूदाना वड़े बनकर तैयार है.

  5. 5

    साबूदाना के दही वड़े सर्व करने के लिए..

    एक सर्विंग प्लेट लें, उसमें बने हुए साबूदाना वड़ा रखें।
    मीठी दही, हरी चटनी, इमली-खजूर की चटनी डालें.ऊपर से भुना जीरा पाउडर कटी हुई फ्रेश हरी धनिया,अनार के दाने और हल्का सा सेंधा नमक स्प्रिंकल कर गार्निंश करें.
    नोट...
    व्रत ना होने पर चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर भी स्प्रिंकल कर सकते है.

  6. 6

    आपके टेस्टी फलाहरी साबूदाना दही वड़े बनकर तैयार है. व्रत के दिनों मे या फिर जब मन चाहे झट पट बनाकर खाने का आनंद लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes