चीज़ मैगी (cheese maggi recipe in Hindi)

Archie Jain
Archie Jain @Archie111

#kg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1बड़ा पैकेट मैगी का
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 10-12बींस बारीक कटी हुई
  4. 1गाजर बारीक कटी हुई
  5. 1/2 कपमटर के दाने
  6. 1 छोटाटमाटर बारीक कटा हुआ
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 2 चम्मच तेल
  12. 1चीज़ की उस कद्दूकस करके ले ले
  13. 1 चम्मचओरिगैनो यह ऑप्शनल है

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक पैन में तेल गर्म करके प्याज़ सोते करें अब इसमें सब्जियां डाल दें नमक और टमाटर डालकर थोड़ी देर पकाएं अब इसमें सभी मसाले डाल दें थोड़ी देर ऐसे ही ढक कर पकने में

  2. 2

    अब इसमें मैगी के हिसाब से पानी डाल दें धीमी गैस पर ढक्कन ढक कर सब्जियों के गलने तक पकाएं

  3. 3

    अब इसमें मैगी मसाला डालकर मिक्स कर लें और मैगी भी डाल दें ढककर मैगी के गलने और पानी के सूखने तक पकाएं

  4. 4

    आपकी मैगी तैयार है प्लेट में सर्व करके ऊपर से चीज़ घिस कर डाल दें थोड़ा सा और यह नो भी डाल दें मैगी को बहुत ही अच्छा टेस्ट देगा और बच्चों को मैगी बहुत पसंद आएगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archie Jain
Archie Jain @Archie111
पर

Similar Recipes