कोकोनट चॉकलेट चोको चिप्स कुकीज (coconut chocolate choco chips cookies recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#BKR
#weekend
#chocolatechocochipscookies

कोकोनट चॉकलेट चोको चिप्स कुकीज़ कोकोनट, कॉफ़ी पाउडर,कोको पाउडर और चोको चीप्स का मिलाकर बनाया जाता है.
जब भी कुछ मीठा और क्रन्ची खाने का मन करें तब घर पर ही बिना कसी टेंशन के यह कुकीज़ आप पैन मे ही आसानी से बेक करते हुए बना सकते है.
यह कुकीज़ खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी लगतें है एक बार जरूर ट्राई करें.

कोकोनट चॉकलेट चोको चिप्स कुकीज (coconut chocolate choco chips cookies recipe in Hindi)

#BKR
#weekend
#chocolatechocochipscookies

कोकोनट चॉकलेट चोको चिप्स कुकीज़ कोकोनट, कॉफ़ी पाउडर,कोको पाउडर और चोको चीप्स का मिलाकर बनाया जाता है.
जब भी कुछ मीठा और क्रन्ची खाने का मन करें तब घर पर ही बिना कसी टेंशन के यह कुकीज़ आप पैन मे ही आसानी से बेक करते हुए बना सकते है.
यह कुकीज़ खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी लगतें है एक बार जरूर ट्राई करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
3 लोग
  1. 300 ग्राममैदा
  2. 1 कपनारियल बुरादा
  3. 100 ग्रामपीसी हुई चीनी
  4. 1/2 कपमिल्क पाउडर
  5. 1 कपबटर (मक्खन)
  6. 1/2 कपकोको पाउडर
  7. 1 चम्मच कॉफी पाउडर
  8. 1 चम्मचवनिला ऐसेन्स
  9. 1 कपदूध
  10. 11/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  11. 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  12. 1/4 चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कोकोनट चॉकलेट चॉकलेट चिप कुकीज बनाने के लिए सारी सामग्री मैदा, नारियल का बुरादा, मिल्क पाउडर,पीसी हुई चीनी, कोको पाउडर,कॉफी पाउडर, मक्खन, बेकिंग सोडा व बेकिंग पाउडर सब एकत्रित कर लें.

  2. 2

    अब एक बाउल में बटर, वेनिला एसेंस और चीनी डालकर व्हिस्कर की सहायता से अच्छे से मिक्स करें. अच्छे से फेंट कर मिलाएं. अब आपको एकदम क्रीम के जैसा मिश्रण बनता हुआ दिखाई देगा. इसे ढककर साइड रख दें.

  3. 3

    अब दूसरे बाउल में छलनी की सहायता से मैदा,कोको पाउडर,नमक, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर डाल कर अच्छे से छान लें, साथ मे नारियल का बुरादा डालकर मिक्स कर लें.

  4. 4

    दूसरी तरफ गैस ऑन कर एक पैन में नमक डालकर उसे प्रिहीट करने के लिए रख दे. ऊपर से ढक्कन लगा दें.

  5. 5

    अब क्रीमी बटर के मिश्रण में, मैदे का मिश्रण डालकर हल्के हाथों से अच्छे से मिक्स करें. इसी समय इसमें चॉकलेट चोको चिप्स, या फिर बारीक कटी हुई चॉकलेट डालकर मिक्स करें,और आटा लगा लें. यदि मिश्रण सुखा हो तो हल्का-हल्का दूध यूज़ करते हुए आटा लगाएं.

  6. 6

    बने हुए कुकीज़ आटे से कुकीज़ की छोटी-छोटी लोई लगाएं. हथेली से हल्का चपटा कर ऊपर चॉकलेट चोको चिप्स, या फिर कटे हुए चॉकलेट से सजाएं. और बटर से ग्रीस की हुई थाली में थोड़ी थोड़ी दूर पर रखते जाएं.

  7. 7

    अब पेन का ढक्कन खोलें, कुकीज़ की थाली को प्रिहीट किए हुए पैन मे सेट करें. फिर ऊपर से ढक्कन लगाकर पैन को बंद कर दें. आप चाहे तो ढक्कन के ऊपर कोई कॉटन का कपड़ा ढँक दें. ऐसा करने से पैन की हीट बाहर नहीं निकलती और कुकीज़ जल्दी से बेक हो जाते हैं.

  8. 8

    कुकीज़ को पहले मध्यम आंच पर 5 मिनट बेक होने दे, फिर धीमी आंच पर 20 से 25 मिनट बेक करें.

  9. 9

    परफेक्ट सेट किए हुए टाइम के बाद पैन का ढक्कन खोलें, तो आप देखेंगे कि आपकी कुकीज़ बेक होकर पहले से डबल बड़ी हो गई है.

  10. 10

    पैन से थाली बाहर निकाले और कुकीज़ को ठंडा होने दें. ठंडा होने पर कुकीज़ को किसी एयरटाइट कंटेनर मे रखकर स्टोर करें.और कई दिनों तक खाने का आनंद लें.

  11. 11

    याद रहे यदि आप इन कुकीज को किसी पैन में बना रहे हैं तो कुकीज़ की टिक्की छोटी और पतली रखें ताकि वह अच्छे से बेक हो सके.

  12. 12
  13. 13

    यह कुकीज़ खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है एक बार जरूर ट्राई करें.

  14. 14
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes