कोकोनट कुकीज़(Coconut Cookies recipe in hindi)

Ayushi Kasera
Ayushi Kasera @ayushi11kasera
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोगों के लिए
  1. 1/2 कपमैदा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 3 चम्मचदूध
  4. 5 टीस्पूनबटर
  5. 1/2 कपपीसी चीनी
  6. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  7. 1/4 टीस्पूनबेकिंग सोडा
  8. 1/2 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  9. 1 कपसूखे नारियल का बुरादा
  10. 1/4 टीस्पूननमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक बाउल में बटर व चीनी को डालकर अच्छे से बीटर से 5-10 मिनट तक बीट करें ताकि यह फूल जाए। यदि आपके पास बीटर नहीं है तो हाथ से 10-15 मिनट तक फैंटे।

  2. 2

    अब इसमें मैदा, सूजी, बेकिंग पाउडर, नमक, बेकिंग सोडा छाने व इसके बाद इसे अच्छे से बीटर से बीट करें। व फिर इसमें नारियल का बुरादा व वनीला एसेंस डालें और इसका रोटी जैसा डो तैयार करें।

  3. 3

    अब इस डो को 30 मिनट के लिए फ्रिज में ढककर रखें।

  4. 4

    डो रखने के 20 मिनट बाद गैस पर कुकर या कढ़ाई रखें व इसमें नमक डालकर 10 मिनट तक प्री हीट करें।

  5. 5

    अब 30 मिनट बाद डो निकालकर 1 बार अच्छे से मसलकर कुकीज़ की शेप दें व एक प्लेट में रखकर कढ़ाई या कुकर में स्टैंड लगाकर उसमें रखें व 10 मिनट तक बेक करें।

  6. 6

    10 मिनट बाद देखें कुकीज़ नीचे से सीक चुके होंगे अब इन्हें पलट कर 5 मिनट और बेक करें।

  7. 7

    5 मिनट बाद कुकीज़ तैयार हैं। पूरी तरह ठंडा होने पर कुकीज़ का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ayushi Kasera
Ayushi Kasera @ayushi11kasera
पर
I love having and cooking good food. It's my hobby to explore new tastes.
और पढ़ें

Similar Recipes