प्रोटिन रिच पिनट सेलेड (protein rich peanut salad recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#HLR
#AWC
#AP-4

यह सेलेड बहुत ही हैल्दी व वेटलास में सहायक है। इसे आप चाहें ब्रेकफास्ट में लें या लचं या डिनर....इस सेलेड से प्रोटिन विटामिन ,कैल्शियम की पूर्ती होती है।

प्रोटिन रिच पिनट सेलेड (protein rich peanut salad recipe in Hindi)

#HLR
#AWC
#AP-4

यह सेलेड बहुत ही हैल्दी व वेटलास में सहायक है। इसे आप चाहें ब्रेकफास्ट में लें या लचं या डिनर....इस सेलेड से प्रोटिन विटामिन ,कैल्शियम की पूर्ती होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5-10 मिनट
2 लोग
  1. 1 कप कच्ची पिनट
  2. 1अंडा या 1/2 कप पनीर
  3. 1ब्रेड स्लाइस
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1/3 छोटा चम्मचकशमिरी मिर्च पाउडर
  9. स्वादनुसारनमक
  10. 1 चम्मच बटर
  11. 1 चम्मचजीनजर पाउडर
  12. 1 चम्मचनींबूका रस
  13. 1/3 कपखीरा
  14. आवश्यकतानुसार हरा धनिया थोडा सा

कुकिंग निर्देश

5-10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पिनट्स व अडें को उबाल लें।अब प्याज,टमाटर,खीरा,हरे धनिए को,अडें या पनीर को बारीक काट लें।

  2. 2

    अब ब्रेड को छोटे टुकडों में काटें व बटर व जींजर पाउडर डालकर रोस्ट कर लें।

  3. 3

    अब सारी सामग्री को एक-एक करके मिक्स करें। हमारी प्रोटिन रिच पिनट सेलेड तैयार है।

  4. 4

    इसे सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes