मूंगदाल व मिलेट लड्डू

ये लड्डू खाने मं स्वादष्ट व हैल्दी होते हैं। प्रोटिन रिच ये लड्डू वेट लास में भी सहायक है व डायबीटिज कन्ट्रोल के लिए भी अच्छे है।
मूंगदाल व मिलेट लड्डू
ये लड्डू खाने मं स्वादष्ट व हैल्दी होते हैं। प्रोटिन रिच ये लड्डू वेट लास में भी सहायक है व डायबीटिज कन्ट्रोल के लिए भी अच्छे है।
कुकिंग निर्देश
- 1
सबसे पहले लड्डू बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब दाल व मिलेट को धोकर किसी कपडे पर बिछाकर ड्राई कर लें।अब दाल को स्लो गैस पर ड्राई रोस्ट कर लें।
- 2
अब दाल को ठडी कर लें व कढाई में घी गर्म करें।व उसमें दाल व मिलेट को स्लो गैस पर रोस्ट करें।
- 3
अब इसमें फ्रेशक्रिम या कोकोनट क्रिम व डेसिकेटिड कोकोनट मिक्स करें।व लगातार भुनें।अब इसमें जायफल व इलायची पाउडर मिक्स करें। । अब इसमें ड्राईफरूट्स मिक्स करके भुनें। अब मिश्रण को थाली में ठडा होनें दे व इसमे बुरा मिक्स करें। अब इसमें घी गर्म करके मिक्स करें व लड्डू बना लें।
- 4
हमारे पिली मूंदाल व मिलेट के हैल्दी लड्डू तैयार हैं। अगर आप मलाई डालते है तो ये लड्डू एक हफता चलेंगें व प्योर घी में ये लड्डू महिनो तक चलते हैं।सर्दियों में ये लड्डू बहुत फायदा करतें हैं।
कुकस्नैपस
आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !
Similar Recipes
-
मिलेट - ड्राईफरूट चूरमा मोदक
#GA24#Group2#Post1यह चूरमा मोदक खाने में बहुत ही हैल्दी व टेस्टी होते हैं। यह चूरमा मोदक 9 प्रकार के अनाजों से मिलकर बने आटे से हैं। इसके अलावा इसमें सूजी भी मिक्स की है। Ritu Chauhan -
ड्राईफरूट्स लड्डू
#WS#Post1ये लड्डू बहुत ही हैल्दी व डिल्शियस होते हैं। और बनाने में भी सरल होते हैं। Ritu Chauhan -
मिलेट मिक्स वेज पास्ता
#CA2025#Post2यह मिलेट पास्ता हैल्दी व न्यूट्रिशियस होता है। मिलेट पास्ता में अगर वेजिटेबल मिक्स हो तो सोने पे सुहागा।रिच ;क्रिमी;हैल्दी पास्ता बनाने में आसान व खाने में स्वादिष्ट होता है। Ritu Chauhan -
ब्लूबैरीस्टफ पोहा जैगरी मोदक
#CA2025#Post1यह मोदक हैल्दी व न्यूट्रिशयस होने के साथ - साथ डिलिशियस और माउथमैल्टिगं भी हैं। ये एक यूनिक मोदक हैं। Ritu Chauhan -
बनेना सूजी ड्राईफरूट केक
#CA2025#Post1यह केक बनाने में सरल व खाने में स्वादिष्ट होता है साथ में हैल्दी व न्यूट्रिशियस भी होता है। Ritu Chauhan -
गौंद कतीरा व मिलेट डेज़र्ट
#GA24#Post1यह एक यूनीक व हैल्दी डेजर्ट है । खाने में टेस्टी व शरीर को ठंडक देने वाली है। Ritu Chauhan -
ब्लूलेगून मलाई लड्डू
ये लड्डू बनानै मे सरल व खान मे स्वादिष्ट है। पनीर से बने ये लड्डू प्रसाद के लिए या भोग क लिए भी बनाए जा सकते हैं। Ritu Chauhan -
रागी ऐंड डट्स मूज़
#WS#Post1यह चॉकलेट मूज हैल्दी व डिलिशियस है। बनाने में सरल व स्वादिष्ट। Ritu Chauhan -
कच्ची हल्दी का हलवा
#WS#Post1हल्दी हमारे शरीर के लिए बहुत फायदा करती है। हल्दी न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है बल्कि कैंसर से लडने के भी गुण होते हैं और हमारी स्किन को भी अच्छा रखती है। कच्ची हल्दी का यह हलवा बहुत गुणकारी है। इसकी 2-3 चम्मच दूध के साथ लेने से बहुत फायदा होता है। Ritu Chauhan -
उकडीचे मोदक
#CA2025#Post1यह मोदक महाराष्ट् के ट्रेडिशनल मोदक हैं जो गणेश चतुर्थी के दिनों में बनाए जाते हैं। ये स्टीम्ड मोदक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं Ritu Chauhan -
बाजरा गाजर व मेथी की रोटी
#ws#week1#Post1बाजरा एक एसा मिलेट है जो सर्दियों मे खाया जाता है। यह मिलेट वेटलास में सहायक होता है व डायबिटिज़ को कन्ट्रोल में रखता है। मैने बाजरे की रोटी में मेथी व गाजर को मिक्स किया है जिससे वह और भी पौष्टिक हो गई। Ritu Chauhan -
ब्रोकोली व मटर सूप विद ब्रोकोली व ब्रोकोली- मिलेट सैलेड
#GA24#Post1ये एक कम्पलीट व हैल्दी प्लेटर है।यह प्लेटर न केवल हैल्दी है बल्कि डिलीशियस व इम्यूनिटी बूस्टर व वेट मैनेजमैंट के लिए अच्छा आपशन है। Ritu Chauhan -
शाही टुकडा वेफल
#GA24#Post1ये एक युनिक रेसीपि है। ये वेफल्स खाने में स्वादिष्ट व साथ ही है्ल्दी भी है क्योंकि ये डिप फ्राई करके नही बनाए। टेस्ट में एकदम ट्रेडिशनल शाही टुकडा जैसे। Ritu Chauhan -
पाइनऐप्पल फलेवर किनवा खीर
#CA2025#post1किनवा हमारी हैल्थ के लिए अच्छा होता है।यह शुगर को कन्टिरोल करता है व वेट लास में हैल्प करता है।इसके अलावा इसके बहुत फायदे हैं। Ritu Chauhan -
ओट्स औरकॉर्न मिनीपैनकेक
#GA24#Group2#Post3यह चीला खाने में बडा स्वादिष्ट व हैल्दी होता है। Ritu Chauhan -
जौजी हलवा
#GA24#Post1यह लवा हैदराबाद की फेमस और ट्रेडिशनल स्वीट डिश है।इसे जायफल का हलवा भी कहते हैं। यह हलवा खाने में स्वादिष्ट व हैल्दी होता है। Ritu Chauhan -
साबूदाना - मखाना सूप
#GA24#Post2साबूदाना हमारी हैल्थ के लिए बहुत ही फायदेमन्द होता है।साथ ही मखाना भी कैल्शियम से भरपूर होता है।यह सूप एक कम्पलीट मिल है साथ ही यह सूप सभी पौषक तत्वो की पूर्ती करता है।यह सूप वेटलास में भी सहायक है।प्रोटिन,विटामिन,कैल्शियम ,मनरल्स,कार्बोहाइड्रेट से भरपूर ये सूप बोन्स व स्किन के लिए बहुत अच्छा है। इसे मैनें चाइनिज फलेवर में बनाया है। Ritu Chauhan -
हरा मूंग का मिनी उत्तपम
#CA1#Post1यह हरा मूंग का मिनी उत्तपम खाने मे स्वादिष्ट व हैल्दी है। यह उत्तपम शुगर को बैलेंस रखता है व वेटलास में भी सहायक है। इसे हम कभी भी खा सकते हैं। Ritu Chauhan -
स्ट्राबरी ओट्स चिआ पुडिगं
#WS#Post1यह पुडिगं बनाने में आसान व हैल्दी होती है। यह ओवरनाईट पुडिगं विटामिन ,कैल्शियम आदि पौषक तत्वों से भरपूर है। Ritu Chauhan -
मिक्स दाल की पूरी
#GA24#Group2#Post2यह मिक्स दाल की पूरी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट व लाजवाब हती हैं। गरमागर्म पूरी आप सब्जी के अलावा चटनी या रायते के साथ भी खा सकते हैं। Ritu Chauhan -
सत्तू के लड्डू
#ga24#USA#सत्तू#Cookpadindiaसत्तू स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी होता है आपने सत्तू से बनी कचौड़ी पराठा बाटी लिट्टी आदि खाए होंगे आज मै सत्तू के लड्डू की रेसिपी शेयर कर रही हूं यह लड्डू खाने में जितने टेस्टी होते हैं उतने ही सेहत के लिए फायदेमंद भी होते हैं सत्तू के लड्डू में प्रोटीन फाइबर आयरन कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं इसे खाने से शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है पाचन के लिए भी फायदेमंद है कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मदद मिलती है Vandana Johri -
ड्रेगनफरूट व कोकोनट चॉकलेट बॉल्स व कप
#Goldenapron23#W25#Post1यह बॉल्स खाने में टेस्टी व बनाने में आसान होती है। Ritu Chauhan -
होममेड प्रोटीन पाउडर
#CA2025यह होममेड प्रोटीन पाउडर बहुत ही हैल्दी व न्यूट्रिशयस है। इस प्रोटिन पाउडर से प्रोटिन;विटामिन;कैल्शियम;मैगनिशियम आदि सभी पोषक तत्वों की पूर्ती होती है। Ritu Chauhan -
किवी एंड मलेट सैलेड
#GA24#Post1ये सैलेड बहुत ही हैल्दी,न्यूट्रिशियस व टेस्टी है।ये मेरी स्वंय की रेसीपी है।प्रोटिन,फाईबर व कैल्शियम से भरपूर इस सैलेड को हम कभी भी एक टाईम मिल की जगह ले सकते हैं।यह सैलेड इम्यूनिटि बूस्टर,स्ट्रागं बाडी,एन्रजी देने वाली व वेट मैनेजमैंट मे हैल्पफूल है। Ritu Chauhan -
बटरस्काच फलेवर ओवरनाईट ओट्स
#CA2025#Post1यह बटरस्काच फलेवर ओवरनाईट्स ओट्स बनाने में सरल व हैल्दी व स्वादिष्ट होते हैं।फ्रूट्स के साथ ये ओट्स बहुत ही हैल्दी हो जाते हैं। Ritu Chauhan -
चाकलेटी बारनेयार्ड मिलेट स्मूदी
#GA24#Post1यह सब जानते हैं कि मिलेट हमारे शरीर को हैल्दी रखने में बहुत हैल्पफूल हैं।बार्नयार्ड मिलट भि उनमें से एक है।यह मिलेट डाइबिटिज़ को कन्ट्रोल करता है।वेट लास में सहायक है।फाईबर रच सुपर फूड है। Ritu Chauhan -
ऑरेंज - मखाना जैली डेज़र्ट
#GA24#Post2यह डेज़र्ट खाने में बहुत ही स्वादिष्ट व बनाने में बहुत ही सरल है। यह रेसिपी मैने जैपनीज़ डेज़र्ट से इन्स्पायर होके बनाई है। लेकिन मैने इसे अपने तरीके से बनाया है। Ritu Chauhan -
कैरट बेसन सूजी शेजवान फलेवर ढोकला
#CA2025#Post1यह ढोकला नारमल सूजी व बेसन के ढेकले से अलग है। चटपटा खट्टा ; मिठा;चटपटा ये ढोकला हैल्दी भी है। Ritu Chauhan -
रोज़ फ्लेवर चाय मसला
#WS#Post1यह चाय मसाला सर्दियों के लिए बहुत ही अच्छा होता है।हैल्दी होने के साथ - साथ चाय के फलेवर को भी दुगना कर देता है।इसे हम 2-3 महिना स्टोर करके रख सकते हैं। Ritu Chauhan -
रस्पबरी मिक्सफ्रूट सेवई कस्टर्ड
#CA2025#Post1यह फरूटकस्टर्ड बनाने मे़ सरल व खाने मे स्वादिष्ट व हैल्दी है। मैने इसे बिना चीनी का बनीया है आप चाहे तो चीनी मिक्स कर सकते हैं। Ritu Chauhan
More Recipes
कमैंट्स