लौकी के थेपले

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ga24
#लौकी
लौकी में विटामिन सी , आयरन , जिंक ,कैल्शियम पाए जाते हैं। लौकी में पानी फाइबर की मात्रा ज्यादे होती है, लौकी में मौजूद पोटेशियम रक्तचाप को भी कंट्रोल में रखता है। लौकी में सोडियम , पोटेशियम की मात्रा कम होती है जिससे ये किडनी के लिए फायदेमंद होती है।

लौकी के थेपले

#ga24
#लौकी
लौकी में विटामिन सी , आयरन , जिंक ,कैल्शियम पाए जाते हैं। लौकी में पानी फाइबर की मात्रा ज्यादे होती है, लौकी में मौजूद पोटेशियम रक्तचाप को भी कंट्रोल में रखता है। लौकी में सोडियम , पोटेशियम की मात्रा कम होती है जिससे ये किडनी के लिए फायदेमंद होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
4 लोग
  1. 1 कपलौकी कद्दूकस की हुई
  2. 1 टेबल स्पूनहरा लहसुन बारीक कटा
  3. 1 टेबल स्पून हरी मिर्च बारीक कटी
  4. 1/2 कप हरा धनिया पत्ती बारीक कटा
  5. 2 कप गेहूं का आटा
  6. 1/2 कप दही
  7. 1 टी स्पून अजवाइन
  8. 2 टी स्पून हल्दी पाउडर
  9. 2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  10. 2 टी स्पून नमक
  11. 1 टेबल स्पून तेल मोयन के लिए
  12. 1 कप ऑयल थेपले बनाने को

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    1 लंबी लौकी ले जिसमें बीज कम हो उसका आधा हिस्सा ले। अब उसे छील कर धूल ले और उसे कद्दूकस करे, हरी मिर्च, हरे लहसुन और धनिया पत्ती को बारीक काट लें।

  2. 2

    बड़े परात में आटा निकाले अब उसमे कद्दूकस किया लौकी डाले, बारीक कटा हरा धनिया पत्ती, हरी मिर्च और लहसुन डाल दें। अब सारे मसाले, नमक, अजवाइन, दही और मोयन का तेल डालकर सभी को अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    अब इसका टाइट आटा गूंथ लें। गैस पर तवा रखे गर्म होने दे, आटे में से एक पेड़े बनाए और उसके थेपले बेल लें। थेपले थोड़े पतले ही बनाए।

  4. 4

    इसे गर्म तवे पर डाले दोनों तरफ ऑयल लगा कर गोल्डन सेंक लें, सारे थेपले इसी तरह बनाए और निकाले।

  5. 5

    तैयार है स्वादिष्ट लौकी थेपला। सर्विंग प्लेट में निकाले और सर्व करे चटनी के साथ, मैने इसके साथ हरी धनिया और टमाटर की चटनी सर्व की है।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes