भिन्डी (bhindi recipe in Hindi)

Rani Sharma
Rani Sharma @Rani1110

#kg

भिन्डी (bhindi recipe in Hindi)

#kg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामभिंडी
  2. 3 चम्मच तेल
  3. 2प्याज़ लम्बाई में कटा
  4. 1हरी मिर्च टुकड़ों में कटी
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 चम्मच दही
  13. 1/4 चम्मच चाट मसाला
  14. आवश्यकतानुसार कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    भिंडी को धोकर पोंछ लें और बड़े टुकड़ों में काट लें.

  2. 2

    पैन में 2 टेबल स्पून तेल डालें और गर्म करें. इसमें भिंडी डालें और कुछ सॉफ्ट होने तक पका लें और निकाल लें.

  3. 3

    अब बचे तेल में शेष तेल डालें और गर्म होने पर हींग जीरा डालें. तड़कने पर प्याज़ डालें और गुलाबी होने तक सौते करें.

  4. 4

    अब सभी मसाले डालें और कुछ देर सौते करें.

  5. 5

    अब दही डालें और मसालों के साथ 1-2 मिनट पकाएं.

  6. 6

    अब भिंडी डालें और प्याज़ मसालों के साथ अच्छे से मिक्स करें.

  7. 7

    आखिर में हरी धनिया मिलाएं. स्वादिष्ट दही वाली भिंडी तैयार है.

  8. 8

    गर्मागर्म पराठों के साथ सर्व करें या लंच में साइड डिश की तरह सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rani Sharma
Rani Sharma @Rani1110
पर

Similar Recipes