पंजाबी मैंगो लस्सी

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#Diu
#समर ड्रिंक्स
गर्मी बहुत है रही हैं दोस्तों, इसलिए आज मैंने सभी के लिए पंजाबी मैंगो लस्सी बनाई हैं, ये बिल्कुल ठंडा व कूल भी हैं और स्वादिष्ट भी हैं।

पंजाबी मैंगो लस्सी

#Diu
#समर ड्रिंक्स
गर्मी बहुत है रही हैं दोस्तों, इसलिए आज मैंने सभी के लिए पंजाबी मैंगो लस्सी बनाई हैं, ये बिल्कुल ठंडा व कूल भी हैं और स्वादिष्ट भी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
४ लोगों के लिए
  1. 1 कपदही
  2. 1/4 कपदही के ऊपर की मलाई
  3. 1 कपचीनी
  4. 1पीस केसर आम
  5. 2 टेबलस्पूनकटे बादाम
  6. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 8-10बर्फ के टुकड़े।

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सारी सामग्री को इकट्ठा करेंगे। दही के ऊपर की मलाई निकाल कर अलग रख लेंगे।

  2. 2

    अब मिक्सर ग्राइंडर में आम को कट करके डालेंगे, फिर चीनी व इलायची पाउडर डालकर ग्रांइड करेंगे।

  3. 3

    अब बर्फ के टुकड़े डालकर ग्रांइड करेंगे, फिर दही डालकर एक दो बार ग्राइंड करेंगे जिससे सब अच्छी तरह मिक्स हो जाएं।

  4. 4

    लीजिए हमारा स्वादिष्ट ठंडा-ठंडा कूल-कूल पंजाबी मैंगो लस्सी बनकर तैयार हैं, अब इसे ग्लास में डालेंगे।

  5. 5

    फिर ऊपर से दही की मलाई व कटे बादाम डालकर सर्व करें।

  6. 6

    आप भी स्वादिष्ट पंजाबी लस्सी का आनन्द लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Similar Recipes