फालसे का जूस (false ka juice recipe in Hindi)

Sejal Chaudhary
Sejal Chaudhary @Sejalc
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्राम (1 1/2 कप)फालसे -
  2. 1/2 कपसे थोड़ा कम चीनी -
  3. 1/2 छोटी चम्मचकाला नमक -
  4. 1 कपबर्फ के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    फालसे धोइये कर छलनी में रखिये और अतिरिक्त पानी हटने तक सूखा लीजिये|

  2. 2

    मिक्सर में चीनी और आधा कप पानी डाल कर, चीनी घुलने तक फैट लीजिये, अब इसमें फालसे और 1 कप पानी डालिये और बिलकुल थोड़ा चला दीजिये|

  3. 3

    इसके बाद थोड़ा सा पानी और डालकर इसे फिर से फैंट लीजिए|

  4. 4

    शरबत को मिक्सर से निकाल कर छान लीजिये, इसमें काला नमक डालकर मिक्स कर लीजिए|

  5. 5

    इसे सर्व करने के लिए गिलास में डालिए और ऊपर से आइस क्यूब्स डाल दीजिए. ठंडा ठंडा फालसे का शरबत तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sejal Chaudhary
पर

Similar Recipes