ठंडा फालसे का शरबत (thanda false ka sharbat recipe in Hindi)

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen

फालसे गर्मियों के ही मौसम में कुछ ही दिनों के लिए आते हैं। जो विटामिन सी से भरपूर होते हैं और हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं। अगर आप इस का शरबत बना कर पिएंगे तो यह और भी फायदा करेगा। तो चलिए शरबत तैयार करते हैं। #ebook2021#week6

ठंडा फालसे का शरबत (thanda false ka sharbat recipe in Hindi)

फालसे गर्मियों के ही मौसम में कुछ ही दिनों के लिए आते हैं। जो विटामिन सी से भरपूर होते हैं और हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं। अगर आप इस का शरबत बना कर पिएंगे तो यह और भी फायदा करेगा। तो चलिए शरबत तैयार करते हैं। #ebook2021#week6

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामफालसे
  2. 5 बड़े चम्मचचीनी
  3. 1 चम्मचकाला नमक
  4. स्वादानुसारकाली मिर्च
  5. 1 चम्मचभुना जीरा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले फल सेब को धोकर साफ कर लेंगे और पानी डालकर रखेंगे।

  2. 2

    फालसे को अच्छे से मसाला मसाला कर पेस्ट बना लेंगे। अगर आप चाहें तो इसे मिक्सी में भी चला सकते हैं।

  3. 3

    एक बर्तन के ऊपर छलनी लगा कर सारे पेस्ट को अच्छे से छान लेंगे।

  4. 4

    आप इस शरबत के अंदर चीनी, नमक, भुना जीरा पाउडर और अगर आपकी इच्छा हो तो काली मिर्च भी डाल सकते हैं। इसके अंदर पुदीना भी बहुत ही अच्छा टेस्ट देता है और फायदेमंद भी है लेकिन मेरे बच्चों को पसंद नहीं है ।

  5. 5

    फालसे का शरबत पीने के लिए तैयार है ।आप उसको गिलास में डाल कर बर्फ के टुकड़े के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes