कुन्दरू की सब्जी (kundru ki sabzi recipe in Hindi)

Nidhi rohani
Nidhi rohani @Nidhir

#SD

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामकुंदरू
  2. 1 चम्मचतेल
  3. 1 चुटकीहींग
  4. 1/4 चम्मचजीरा
  5. 1/4 चम्मचखटाई
  6. 14 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1/4 चम्मचमिर्च पाउडर
  8. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/4 चम्मचसौंफ पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    कुंदरू,परवल जैसा दिखता है.इसे धोकर,दोनों तरफ से डंठल काटें और लम्बाई में चार टुकड़े करें.

  2. 2

    कड़ाही में तेल डालकर,हींग-जीरा चटकाएं,,धनिया पाउडर -हल्दी पाउडर डालकर भूनें.अब कुंदरू डालकर चम्मच से चलाएं.थोड़ी देर में मिर्च पिसी,नमक,सौंफ डाल दें.सभी मसाले कुंदरू पर कोट (चिपक)हो जाने चाहियें.

  3. 3

    अब धीमी आंच पर सब्जी को पकाना है,बीच में चेक भी करते रहना है,जिससे सब्जी नीचे ना लग जाए,जब कुंदरू का रंग बदल जाए और सब्जी नर्म हो जाए,तब सब्जी में खटाई,गरम मसाला मिलाएं.कुंदरू की स्वादिष्ट सब्जी तैयार है,

  4. 4

    कुंदरू की सब्जी पराठे, रोटी,या दाल-चावल,,,किसी के साथ भी परोस सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nidhi rohani
Nidhi rohani @Nidhir
पर

Similar Recipes