ओट्स स्मूदी

Neelam Choudhary
Neelam Choudhary @cook_21193869

#mix #week 3
ओट्स स्मूदी वजन कम करने के लिए एक हेल्दी ब्रेकफास्ट है।ये बहुत ही जल्द बनने वाली हेल्दी डाइट है।

ओट्स स्मूदी

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#mix #week 3
ओट्स स्मूदी वजन कम करने के लिए एक हेल्दी ब्रेकफास्ट है।ये बहुत ही जल्द बनने वाली हेल्दी डाइट है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
1 serving
  1. 1छोटा बाउल ओटस
  2. 200 mlदूध ठंडा किया हुआ
  3. 2खजूर
  4. 1चम्मच सब्जा सीड्स
  5. 150 mlpani
  6. 5बादाम
  7. 1चम्मच अलसी के बीज
  8. 1.5चम्मच कॉफी पाउडर
  9. सर्विंग के लिए कोको पाउडर आधा चम्मच
  10. 2चम्मच प्रोटीन पाउडर ऑप्शनल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ओट्स को 10 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। सब्जा सीड्स को भी पानी में भिगो दें। 3 बादाम को बारीक काट लें। खजूर के बीज निकाल दें।

  2. 2

    अब मिक्सर में दूध डालकर उसमें सब्जा सीड्स और कटे हुए बादाम छोड़कर बाकी सारी सामग्री मिला दें ।अगर प्रोटीन पाउडर है तो उसे भी दल दें।

  3. 3

    मिक्सी में इसे लगभग 1मिनट के लिए ब्लेंड करें और अलग किसी बर्तन में निकाल लें।

  4. 4

    अब किसी ट्रांसपेरेंट कप या गिलास में भिगोए हुए सब्जा सीड्स डाल दें और बनी हुई स्मूदी भी इसमें डाल दें और एक चम्मच से अच्छे से मिक्स करें।ऊपर से कटे हुए बादाम और कोको पाउडर डालकर सर्व करें ।

  5. 5

    आपकी हेल्दी वेटलॉस ओटस स्मूदी तैयार है।इसे लेने के बाद आपको लंच तक भूख नहीं लगेगी।

  6. 6

    अगर आप चाहें तो हाफ स्पून शुगर एड कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Choudhary
Neelam Choudhary @cook_21193869
पर

कमैंट्स

Similar Recipes