मिक्स फ्रूट योगर्ट स्मूदी(mix fruit yogurt smoothie recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#BKR
सुबह सुबह अगर कुछ हेल्दी खाने को मिल जाए तो दिन भर हम एनर्जी से भरपूर रहते हैं, ऐसे में स्मूदी ब्रेकफास्ट के लिए एक हेल्दी ऑप्शन है। अगर आप हेल्थ कौंशियश और प्रॉपर डाइट फॉलो करते हैं तो स्मूदी से बैटर कुछ नहीं हो सकता है।
मैंने इस स्मूदी में केला,अंगूर, वाटरमेलन और एप्पल के साथ दही का प्रयोग किया है, जिससे ये सुपर हेल्थी बन जाती है।

मिक्स फ्रूट योगर्ट स्मूदी(mix fruit yogurt smoothie recipe in Hindi)

#BKR
सुबह सुबह अगर कुछ हेल्दी खाने को मिल जाए तो दिन भर हम एनर्जी से भरपूर रहते हैं, ऐसे में स्मूदी ब्रेकफास्ट के लिए एक हेल्दी ऑप्शन है। अगर आप हेल्थ कौंशियश और प्रॉपर डाइट फॉलो करते हैं तो स्मूदी से बैटर कुछ नहीं हो सकता है।
मैंने इस स्मूदी में केला,अंगूर, वाटरमेलन और एप्पल के साथ दही का प्रयोग किया है, जिससे ये सुपर हेल्थी बन जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1केला
  2. 1 छोटाएप्पल
  3. 1/4 कपवाटरमेलन
  4. 2 चम्मच अंगूर
  5. 1 कपठंडा दही
  6. 6-8बादाम भीगे हुए
  7. 2-3वॉलनट
  8. 1 चम्मचचिया सीड्स
  9. 1/4 चम्मच इलायची पाउडर (ऑप्शनल)
  10. आवश्यकतानुसारथोड़े से बादाम पिस्ता गार्निशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी फलों को धोकर छील लें और छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें। अब बाकी की सारी सामग्री भी एकत्रित करें।

  2. 2

    सभी सामग्री को मिक्सर जार में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें जिससे ये क्रीमी टेक्सचर पेस्ट बन जाए।

  3. 3

    सर्विंग गिलास या बाउल में निकाल कर कतरे हुए बादाम पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें।

  4. 4

    Note ---aap अपनी पसंद के कोई भी फ्रूट्स यूज कर सकती हैं। मैंने इसे विदाउट शुगर बनाया है,आप चाहें तो शुगर या हनी भी डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes