भिंडी (bhindi recipe in Hindi)

Riya jhaveri
Riya jhaveri @Riyajha

भिंडी (bhindi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
दो लोग
  1. 1/2 किलोभिंडी
  2. 2बड़े प्याज
  3. 2 चम्मचकुकिंग ऑयल
  4. 2 चुटकीहींग
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 11/2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को अच्छे से धो करके एक छलनी में रख देंगे ताकि उसका सारा पानी निकल जाए और फिर भिंडी को कट कर लें।

  2. 2

    प्याज को छीलकर धोकर कट कर लें।अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाकर कुकिंग ऑयल डालें।

  3. 3

    जब ऑयल गरम हो जाए तब अजवाइन और हींग डालकर प्याज़ डालकर भूनें।

  4. 4

    जब प्याज़ अच्छे से भून जाएगा तब हल्दी पाउडर डालकर भिंडी डालें।

  5. 5

    भिंडी डालकर अच्छे से चलाएं और स्वाद के अनुसार नमक डालें। और ढक्कन लगा दे।

  6. 6

    थोड़ी देर बाद ढक्कन खोल कर सब्जी को अच्छे से चलाएं।

  7. 7

    अब प्याज़ वाली भिंडी में सारे मसाले डाले भिंडी को थोड़ा कम पकाएं भिंडी ज्यादा टेस्टी बनेगी और भिंडी का रंग भी हरा रहेगा।

  8. 8

    हमारी प्याज़ वाली भिंडी बनकर तैयार हो गई इसे रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Riya jhaveri
Riya jhaveri @Riyajha
पर

Similar Recipes